Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। साधुमार्गी जैन संघ दल्लीराज़हरा के तत्वावधान में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर जैन दादाबाड़ी में लगाया गया था। यह शिविर का आयोजन जैन आचार्य श्री रामलालजी म.सा. के 50वें दीक्षा दिवस के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है महत्तम महोत्सव के अंतर्गत सामाजिक नेक कार्यों में से एक है। जिसमे जैन समता महिला मण्डल , जैन समता युवा संघ दल्लीराज़हरा के सदस्यों ने पूरा सहयोग किया। इस आयोजन के लाभार्थी साधुमार्गी संघ के स्व. चंपालालजी झूमाबाईजी ललवानी की स्मृति में पन्नालालजी निखिलजी ललवानी (क्वॉलिटी आइसक्रीम) थे।जिन्होंने तन मन धन से पूरा सहयोग किया।
उदयाचल नेत्र धर्मार्थ चिकित्सालय राजनांदगाँव से टीम आयी थी जिन्होंने लगभग 160 लोगो के आँखों का इलाज किया।और इस शिविर में इलाज के लिये सभी मरीज़ों को मुफ़्त में दवाई अशोक गुणधर जैन मेडिकल द्वारा उपलब्ध करायी गई। और सभी मरीज़ों को ज़रूरतमंदों को मुफ़्त चश्मा विमला देवी गुणधर कमल एजेंसी द्वारा उपलब्ध कराया गया।
साधुमार्गी जैन संघ दल्लीराज़हरा के तत्वावधान में आयोजित निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 160 लोगो ने अपना इलाज करवाया।

Nbcindia24
More Stories
शारदीय नवरात्रि के महा पर्व के अवसर पर दो दिवसीय डे-नाइट राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन मानस ग्राम सांकरा में कल से
पुलिस विभाग में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक संजय सिंह क्षत्रिय को उपनिरीक्षक के पद पर पदस्थ होने पर पुलिस अधीक्षक और पुलिस परिवार की ओर से दी गई बधाई
“फर्जीवाड़ा “जिले के इस जनपद के इस ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फर्जीवाड़ा का मामला आया सामने “पढ़े पूरी रिपोर्ट”