Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। शनिवार को भारत व् मारुति इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग दानिटोला बालोद के बीएससी नर्सिंग छात्र छात्राओं द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस पर ग्राम दानिटोला में रैली एवम् नुकड़ डांस द्वारा ग्रामवासी को स्वास्थ्य प्रति जागरूक करने के लिए सुझाव् दिए और रैली निकाल कर भ्रमण करवाया गया।साथ मे दोनो कॉलेज के प्रिंसिपल डेनियल दीपक मसीह , सिजो कोशी व् शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।
Nbcindia24

