Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। परिक्षेत्र साहू समाज कुसुमकसा मे कर्मा महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे सुबह 10 बजे से 12 गांव के साहू समाज के लोगो ने सोभायात्रा के साथ कार्यक्रम का शुभ आरंभ किया गया। दोपहर को भक्त मां कर्मा का मुर्ती स्थापना कर अतिथि का आगमन के साथ स्वागत सम्मान और उदबोधन कर सम्मान का कार्यक्रम हुवा । जिसमे मुख्य अतिथि मिथलेश नुरेटी जिला पंचायत उपध्यक्ष बालोद, संजय बैस जनपद सदस्य डौण्डी जितेन्र्द साहू उपाध्यक्ष जिला साहू संघ बालोद युवाराज साहू तहसिल साहू संघ दल्ली राजहरा अंजलि साहू दल्ली राझहरा भोजसाहू हिन्छा राम साहू सत्यवती साहू मिथलेश साहू अतिथियों के साथ यह कार्यक्रम किया गया जिसमे अध्यक्ष टिकेन्द्र साहू परिक्षेत्र साहू समाज उपाध्यक्ष गौरी शंकर साहू प्रहलाद साहू गौतम साहू देवशरण साहू सजिवन साहू केशव साहू तेजराम साहू कुशल साहू खोमन साहू बलवंत साहू जी एवं परिक्षेत्र साहू समाज के अंतरगत ग्राम गिधाली बिटाल धुरवाटोला अरमुरकसा चिपरा झिकाटोला अडजाल के समाजिक बंधु उपस्थित रहे । यह कार्यक्रम समाज सुधार के विषय मे चर्चा मे रहा।
Nbcindia24
