नारायणपुर अपडेट्स_ नक्सली विस्फोट, जिला मुख्यालय में शहीद जवानों को दी जाएगी गॉर्ड ऑफ ऑनर, घटना स्थल का भी आला अफसर करेंगे मुवायना।

नारायणपुर- नक्सल विस्फोट के बाद आज डीजीपी सहित आला अधिकारी नारायणपुर पहुचेंगे तथा मौके का मुवायना करेंगें. कल हुई नक्सली वारदात में कुल 14 जवान घायल हुये थे… 7 जवानों को बेहतर इलाज के लिये रायपुर भेजा गया है… हमले में 5 जवानों की शहादत हुई है.बस में कुल 24 जवान सवार थे.आज मुख्यालय में शहीद जवानों को गॉर्ड ऑफ ऑनर भी दी जाएगी.

Nbcindia24

You may have missed