क्या आप हवाई सफ़र के लिए विमान खरीदना चाहते हैं…?

Nbcindia24 यूट्यूब चैनल पर देखें पूरी खबर

Nbcindia24/ रायपुर के माना स्थित स्वामी विवेकानंद  एयरपोर्ट पर पांच सालों से भी अधिक समय से खड़े बांग्लादेश एयरलाइंस के एक विमान को बेचे जाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इस विमान का पार्किंग शुल्क 1.25  करोड़  रुपया तक पहुंच गया है. बांग्लादेश  एयरलाइंस ना तो इस विमान को ले जा रही है और ना ही इसका किराया जमा करने में कोई रूचि दिखा रही है. 7 अगस्त 2015 को इस बांग्लादेशी विमान की रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की गयी थी. उस वक्त यह विमान ढाका से मस्कट जा रहा था. इसमें 170 यात्री सवार थे और यह विमान 7 अगस्त 2015 की रात्रि में क्रैश होते होते बचा था. विमान के इंजन का एक हिस्सा रायपुर शहर से करीब साठ किलोमीटर दूर बेमेतरा इलाके में गिरा था. उस दौरान विमान के पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग के लिए ATC नागपुर से संपर्क किया था. लेकिन उसे रायपुर एयरपोर्ट में लैंडिंग कराने के निर्देश दिए गए थे. सुरक्षित लैंडिंग के बाद विमान में सवार यात्रियों ने राहत की सांस ली थी. लेकिन रायपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी के लिए यह विमान मुसीबत बन गया. एप्रेन एरिया  में पार्क किये गए इस विमान के चलते दूसरे विमानों की पार्किंग को लेकर रोजाना परेशानियां उठानी पड़ती है. यही नहीं रनवे विस्तार के काम में यह विमान कई पेचीदगियां पैदा करता है. एयरपोर्ट प्रबंधन  मुताबिक यूनाइटेड एयरलाइंस से वो लगातार संपर्क में है. और इस विमान को बेचने की प्रक्रिया चालू है।

राकेश सहाये ( एयरपोर्ट प्रबंधक  ) 

रायपुर एयरपोर्ट प्रबंधक ने बतलाया कि कई बार विमान में सुधार कार्य होने के बावजूद उड़ान नहीं भर पा रहा है. एमडी -83 यात्री विमान को उड़ाने के लिए बांग्लादेशी इंजीनियरों ने एड़ी चोटी का जोर लगाया. लेकिन कामयाब नहीं हो पाए. 17 फ़रवरी 2016 को इस विमान का इंजन भी बदला गया. नए इंजन डालने के बाद टेस्टिंग भी की गयी. लेकिन इंजन ऑन होने के बाद बंद हो गया. आखिरकर बांग्लादेशी इंजिनियर इस विमान को अपने हाल में छोड़ वापस लौट गए. उसके बाद से किसी ने इसकी सुध तक नहीं ली |

Nbcindia24

You may have missed