DB ग्रुप के द्वारा साहू सदन में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, जिसमे नगर के रक्तदाताओं द्वारा 63 यूनिट रक्तदान किया गया।

Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। DB ग्रुप के द्वारा साहू सदन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे नगर के रक्तदाताओं द्वारा 63 यूनिट रक्तदान किया । इस शिविर में मोहला मानपुर MMC ग्रुप से लीमेश रावटे मनोज कुमार प्रवीण पटेल अन्य आए साथियों ने भी रक्तदान किया एवं सफल आयोजन में सहयोग प्रदान किया। संस्था के मध्यम से रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता है जिससे नगर व आस पास के जरूरतमंद मरीजों को आसानी से रक्त उपलब्ध किया जा सके । डीबी ग्रुप के माध्यम से 7वा रक्तदान शिविर किया गया संस्था पिछले 8 वर्ष से निशुल्क सेवा प्रदान कर रहा है शिविर में विशिष्ट अतिथि नगर पुलिस अधिक्षक कर्ण कुमार ऊके ने DB ग्रुप द्वारा रक्तदान के क्षेत्र में कार्य की सराहना की एवं सफल आयोजन के लिए ग्रुप को बधाई दिए।  श्री ऊके ने अपने उद्बोधन में संस्था के सदस्यों को आगामी रक्त जन जागरूकता अभियान के लिए प्रोत्साहित किया। नगर के क्षितिज हुमने कोमल ठाकुर व टीम 1200km सायकल यात्रा पर जाएंगे इसके लिए हमारी पुलिस विभाग जन कल्याण कार्य के लिए सहयोग करेंगे । कार्यक्रम में उपस्थित नरेन्द्र खोब्रागड़े, वीरेन्द्र भारद्वाज , युवराज साहू,  चेतन साहू  देवलाल ठाकुर , कासिम कुरेशी, भूपेन्द्र श्रीवास  दामोदर राव,  पीयूष साहू  रेखू साहू के द्वारा संस्था के सभी सदस्यों को बधाई दिए। शिविर में DB ग्रुप के युवा साथियों का भरपूर सहयोग रहा साथ ही साथ डीबी ग्रुप की महिला टीम का योगदान रहा। कार्यक्रम में उपस्थित ब्लड बैंक स्टाफ किरण करियारे, जीतेश्वरी ध्रुव, निकिता मंडावी अंकिता यादव का सराहनीय योगदान रहा । नारी शक्ति के रूप में महिला टीम से श्रीमती रेणुका साहू, कु निकिता पंजवानी जी ने रक्तदान किए कार्यक्रम की शुरुवात भारत माता आरती से किया गया जिसमे महिला टीम श्रीमती रेखा साहू, वीणा साहू, मंजू साहू, सत्या साहू, ममता मानकर, अनिता साहू, दामिनी साहू, वीणा साहू, विमला साहू, राजेश्वरी साहू द्रोपती साहू अंजू साहू के द्वारा आरती किया गया। खुशबू बेबी निषाद, तन्नू खान, माया साहू, का सहयोग प्राप्त हुआ युवा टीम से ऋषि ठाकुर, भरत देवांगन, लक्ष्मण देवांगन, क्षितिज हुमने, पवन सोनी, कोमल ठाकुर, वीर सिंह हेमंत गौतम, सुमित जैन, संतोष रात्रे अरविंद सौरभ, दानेश आर्य, नियाज़ खान, शिवा सूर्यवंशी मजीद खान,दीपक साहू उपस्तिथ थे।

Nbcindia24

You may have missed