शक्ति केंद्र चिखलाकसा में विक्रम धुर्वे के नेतृत्व में सुना गया मन की बात कार्यक्रम।

Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा/डौंडी । शक्ति केंद्र चिखलाकसा के बूथ क्रमांक 136 में मन की बात कार्यक्रम के प्रभारी भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि विक्रम धुर्वे के नेतृत्व में युवाओं ने सुना मन की बात कार्यक्रम। विक्रम धुर्वे ने मोदी  की मन की बात कार्यक्रम को देखने के लिए सभी युवाओं से अपील की और मन की बात कार्यक्रम में बताए जा रहे बातों को प्रेरणादायक कहा। विक्रम धुर्वे ने आगे कहा की हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा माह के आखरी रविवार को मन की बात कार्यक्रम चलाया जाता है जिसका लाभ भारत के हर वर्ग के लोगों को हो रहा है। इस दौरान ,भाजयुमो डौंडी मंडल उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता,मुन्ना हरपाल, आजाद विभार, सौरभ कोठारी, भूपेंद्र,हृदय,प्रमोद,मनीष मंडावी,नंदू पटेल,मनीष,सुरेंद्र,अनिल,विक्की विभार,नंदू विभार,मौसम,अभिषेक,कृतेश,जागेश्वर,लिलेश्वर सोरी, करण हरपाल उपस्थित रहे।

Nbcindia24

You may have missed