Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा/डौंडी । भारतीय जनता पार्टी के बूथ सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत आज शुक्रवार को शक्ति केंद्र चिखलाकसा बूथ क्रमांक 136,137,138,139,141 मे बैठक आहूत की गई। बैठक में राष्ट्रपति द्रौपति मुर्मू जी के अभिभाषण पर विशेष चर्चा की गई जिसमें संकल्प से सिद्ध के मन्त्र हैं राष्ट्पति के अभिभाषण एवम बूथ सशक्तिकरण बैठक में प्रमुख रुप से भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिलाध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि विक्रम धुर्वे, नगर पंचायत अध्यक्ष भीखी मसिया उपाध्यक्ष अब्दुल इब्राहिम सैयद, वरिष्ट भाजपा नेता भरत भाई पटेल,प्रतीक खोब्रागड़े,राजू रावटे, तिहारू राम आर्य,वीरेंद्र पासवान,विमला जैन,नीतू कुरेटी,संगीता साहू,बृजमणि यादव,आशीष गुप्ता उपस्थित रहे। विक्रम धुर्वे ने राष्ट्रपति जी के अभिभाषण का पठन किया जिसमे महामहिम राष्ट्रपति ने कहा संसद के इस समवेश सत्र को संबोधित करते हुए मुझे हार्दिक प्रसन्नता हो रही है कुछ ही महीने पहले देश ने अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे कर के आजादी के अमृत काल में प्रवेश किया। आजादी के इस अमृत काल में हजारों वर्षों के गौरवशाली अतीत का गर्व जुड़ा है भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरणाय जुड़ी है और भारत के स्वर्णिम भविष्य के संकल्प जुड़े हैं।
भारतीय जनता पार्टी के बूथ सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत चिखलाकसा में बैठक आहूत हुई:–विक्रम धुर्वे
Nbcindia24
More Stories
गुरुवार को हुए मुठभेड़ में मारे गये18 लाख के इनामी नक्सलियों की हुई पहचान नक्सलियों का आईईडी एक्सपर्ट को जवानों ने किया ढेर,शव के साथ हथियार भी बरामद
गरियाबंद ब्रेकिंग @ सड़क पर मृत मिला तेंदुआ.वाहन दुर्घटना के चलते मरने की आशंका
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग