वारदात: नक्सलियों ने दर्ज कराई मौजूदगी ग्रामीण को अगवा कर की हत्या

Chhattisgarh/थानेश्वर साहू गरियाबंद/ जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है, मुखबिरी के शक में ग्रामीण की हत्या कर शव जंगल में फेंक दिया, रामदेव नामक ग्रामीण को शनिवार रात वर्दीधारी नक्सलियों ने अगवा किया था, अगले दिन रविवार को जब युवक की खोज खबर नही मिली तो घर वाले जंगल की ओर ढूंढने निकले तो अमलिपदर थाना से तकरीबन 15 किलोमीटर की दूरी पर ओड़िशा-नवरंगपुर जिले की सीमा से संटे जंगल में उसका शव पड़ा हुआ मिला, इसके अलावा मौके पर नक्सलियों ने धमकी भरे पर्चियां भी फेंक रखी थी, जिसमें उदंती एरिया कमेटी के नक्सलियों का जिक्र था, और मुखबिर होने के कारण मौत की सजा देने का उल्लेख किया गया है, मामले में अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

चंद्रेश सिंह ठाकुर Asp गरियाबन्द

जिले के एडिशनल एसपी चंद्रेश ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा है कि ओड़िशा-सीमावर्ती इलाकों में नक्सली मूवमेंट है, जिले में लगातार सर्चिंग की जा रही है।

 

 

Nbcindia24

You may have missed