Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । गाँधी विद्या मंदिर में रंगो का त्यौहार होली बहुत ही हर्षोल्लास से बच्चों, शिक्षकों व पालको के साथ मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संचालन समिति के अध्यक्ष युवराज साहू थे।अध्यक्षता प्राचार्य मंजू गुप्ता ने की। युवराज साहू ने बच्चों व उनके पलको को होली पर्व की शुभकामनाएं दी साथ ही बच्चों को होली क्यों मनाया जाता है यह जानकारी दी व सभी बच्चे भक्त प्रह्लाद बनकर जीवन जिये एवं आपसी भाईचारे से एक दूसरे से दुश्मनी भुलाकर साथ रहे व इस होली में सात्विक रूप से होली मनाने कहा गया। इस अवसर पर स्कूल स्टॉप बी के सर्वा ,मरकाम मेडम,दिनेश्वरी,प्रदीप,किरण,प्रकाश,कैशियर युवराज साहू के साथ समस्त स्टॉप व पालक उपस्थित थे।
Nbcindia24
More Stories
दंतेवाड़ा ब्रेकिंग @ साप्ताहिक बाजार में एक युवक ने खुद का गला रेता,पुलिस ने घायल युवक को पहुंचाया जिला अस्पताल,हालत नाजुक
महिला आयोग सदस्य अधिवक्ता दीपिका शोरी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जताया आभार, कहा – शहीदों के परिवारों और महिला सशक्तिकरण के लिए ऐतिहासिक फैसला
तेलंगाना के करीमनगर जिले के दलित नेता तिरुपति उर्फ देवजी को संगठन ने नया मुख्य सचिव बनाया,हिड़मा को बढ़ाकर दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का बनाया गया इंचार्ज