Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। रेलवे स्टेशन एवम वार्ड में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराये जाने सबंधित मांगो को लेकर वार्ड 26 की पार्षद टी ज्योति ने रेलवे जीएम आलोक कुमार बिलासपुर को ज्ञापन सौपा। जिसमे उन्होंने कहा है कि लौह अयस्क नगरी दल्ली राजहरा स्थित रेलवे स्टेशन जिसकी स्थापना 5 दशकों पूर्व की गई थी , वर्तमान में अंतागढ़ से होकर दुर्ग जाने वाली यह मुख्य स्टेशन है । नगर में रेलवे कर्मियों की बहुतायत है , ऐसे में स्टेशन में तथा रेलवे वार्ड , जहां की पार्षद के रूप में वह स्वयं है। जहाँ विभिन्न कार्य करवाए जाये। रेलवे कॉलोनी में निवासरत कर्मियों के स्वास्थ को मद्देनजर रख खेल कूद में भी अव्वल रहने के लक्ष्य को साकार करने रेलवे ग्राउंड में आउट डोर मिनी स्टेडियम निर्माण की आवश्यकता है . ट्रेन की समय सारिणी सुव्यवस्थित किया जाना तथा दल्ली राजहरा से हो कर दुर्ग जाने वाली गाड़ी का समय पर चलाया जाना आवश्यक है जो कि वर्तमान में लगभग रोज़ ही देर से चल रही है .बस स्टैंड चौक से रेलवे स्टेशन प्रवेश मार्ग में प्रवेश द्वार की स्थापना से लोगों को पहचानने में आसानी होगी तथा स्टेशन की भव्यता देखते ही बनेगी । रेलवे द्वारा कर्मियों को अलॉट किये गए क़वार्टरों की हालत जर्जर होने लगी है , टाइल्स फिटिंग एवम ओवरहेड टंकी का निर्माण आवश्यक है । लंबित सफाई टेंडर की वजह से रेलवे कॉलोनी में सफाई व्यवस्था बाधित है , जिसे जल्द बहाल करवाने की आवश्यता है ।
रेलवे स्टेशन एवम वार्ड में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराये जाने सबंधित मांगो को लेकर वार्ड 26 की पार्षद टी ज्योति ने रेलवे जीएम को सौपा ज्ञापन।

Nbcindia24
More Stories
उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व में राजस्थान और गुजरात से आए 4000 से अधिक भेड़ बकरियों द्वारा की जा रही अवैध चराई पर बड़ी कार्यवाही,8 चरवाहे गिरफ्तार वही 7 है फरार
कांग्रेस कार्यकाल में स्थापित RIPA यानी महात्मा गांधी औद्योगिक पार्क का बुरा हाल,15 करोड़ से भी ज्यादा खर्च कर स्थापित किए गए जिले के 5 से ज्यादा रीपा सेंटर
सार्वजनिक शौचालय में सफाई कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,कारण अज्ञात, पुलिस जाँच मे जुटी