Breaking
Wed. Nov 19th, 2025

Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। आदिवासी बाहुल्य डौण्डी ब्लॉक के ग्राम भर्रीटोला -36 में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री प्रतिनिधि पियूष सोनी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष डौण्डी बसन्ती दुग्गा ने की । वही विशेष अतिथि के रूप में जनपद उपाध्यक्ष पुनीत राम सेन ,भर्रीटोला सोसायटी अध्यक्ष जितेंद्र गर्वना,पटेली सरपंच राधा बाई ,रामसाय रावटे एवम् शिव प्रसाद बारला उपस्थित थे।स्वागत की कड़ी में सर्व प्रथम आयोजन समिति के महिलाओं ने मंत्री प्रतिनिधि सहित मंचथ अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मान किया। इसके बाद खेल प्रतियोगिता का सुभरम्भ किया गया । कबड्डी प्रतियोगिता में पटेली की टीम प्रथम, व् बेलोदा द्वितीय स्थान पर रहे । मेहंदी प्रतियोगिता में मोनिका प्रथम स्थान पर रही । वही रस्सा खीच में मथेना विजयी रहे । विजेता सभी प्रतिभागियो को मुख्य अतिथि मंत्री प्रतिनिधि पियूष सोनी द्वारा सम्मानित किया गया। ततपश्चात् महिलाओं ने मंत्री प्रतिनिधि को हबीर रंग गुलाल से सराबोर कर दिया । मंत्री प्रतिनिधि पियूष सोनी सरल व् मिलनसार व्यकित के रूप में पुरे ब्लॉक में जाने जाते है । वह बड़ी ही सरलता के साथ आसानी से ग्रामीण के बीच उनके सुख दुःख में रात हो दिन पहुच जाते है । उनके हर समस्या का समाधान कर जाते है । इसलिये वह ग्रामीण की बीच चहेते माने जाते है । कुछ दिन पूर्व ग्राम घोटिया में आयोजित समारोह में ग्रामीण ने रथ में बैठाकर मंच तक लेकर गए थे । और उनका भव्य स्वागत किया था। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए मंत्री प्रतिनिधि पियूष सोनी ने महिला शास्क्तिकरण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज महिलायें पुरुषो के साथ कंघा से कंधा मिलाकर साथ चल रही है । चाहे वह राजनीती में हो या समाज का छेत्र हो।

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed