छ.ग. चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज का 63वाँ वार्षिक सम्मेलन पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ।

Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । छ.ग. चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज का 63वाँ वार्षिक सम्मेलन पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
को आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम में भाग लेने के लिये छ.ग. चेम्बर ऑफ कामर्स दल्ली राजहरा इकाई अध्यक्ष शंकर लाल कुकरेजा, महामंत्री राजा डहरवाल, बालोद जिला चेम्बर महामंत्री अमित कुकरेजा, उपाध्यक्ष झुम्मर लाल जी छाजेड़, उपाध्यक्ष कैलाश छाजेड़ तथा तरूण खटवानी, अमित जायसवाल, नवदीप गुप्ता, प्रेम जायसवाल, सतीश काम्बले, पन्ना लाल जायसवाल, सुनील सोनी, रामचंद सोनी, अशोक साहा, मेघराज जी जैन, विमल जैन, गुलाब कुकरेजा, श्याम सुंदर आहुजा, बुधराज चोपड़ा, विनोद गुणधर, जयप्रकाश जायसवाल, गोपाल लालवानी, रोशन कुकरेजा, संतोष चोपड़ा गये । सभी साथियों ने पाँच सूत्रीय मांग को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा चेम्बर अध्यक्ष
अमर पारवानी को सौंप कर समाधान करने कहा।

यह है मांग-
दल्ली राजहरा के आसपास औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना किया जाये ।दल्ली राजहरा को दल्ली राजहरा – बालोद संयुक्त जिला बनाया जाये । केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना की जाये। मेडिकल एवं इंजीनियरिंग महाविद्यालयों की स्थापना की जाये।100 बिस्तर अस्पताल का निर्माण शीघ्र कराया जाये । इस आयोजन में तीन प्रमुख वक्ताओं जतीन हरजाई. बी. सी. भरतिया एवं स्वामि गौरांग दास ने व्यापारियों को विभिन्न विषयों पर व्याख्यान दिये। इससे आने वाले समय में व्यापारियों को लाभ होगा। कार्यक्रम नेतृत्व विशेष रूप से सम्मेलन में मुख्य मंत्री भूपेश
बघेल ने प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी व चेम्बर की ओर से निवेदित मांगों को जिसमें रायपुर में होल सेल कॉरीडोर के लिए एक हजार एकड़ जमीन सभी बाजारों को स्मार्ट
बाजार व अन्य माँगों को स्वीकार करते हुए बड़ी सौगाते दी।

Nbcindia24

You may have missed