बालोद / जिले के गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र ग्राम कलंकपुर में युवा मंच एवं महिला मंच के तत्वाधान में प्रांतीय कलार महोत्सव 2023 का आयोजन किया जा रहा जहाँ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कार्यक्रम में शिरकत करेंगे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी को मिले बहुमत के आधार पर सरकार बनने के बाद गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के कई पदाधिकारी पार्टी मे उपस्थित होने का आरोप लगा पार्टी छोड़ चुके हैं और इसी वर्ष 2023 का विधानसभा चुनाव होना है ऐसे में कहीं न कहीं पार्टी और सरकार द्वारा अपने पदाधिकारियों के साथ सामंजस्य बना क्षेत्र के मतदाताओं को साधने का प्रयास मे जुट गए है जो कहीं ना कहीं पार्टी के लिए अच्छा प्रयास हो सकता है।
प्रोटोकॉल के अनुसार मुख्यमंत्री बघेल प्रात: 11.35 बजे पुलिस ग्राऊण्ड हेलीपेड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे गुण्डरदेही विकासखंड के ग्राम कलंगपुर पहुंचेगे जहाँ दोपहर 12.5 बजे से दोपहर 1.5 बजे तक ग्राम कलंगपुर में छत्तीसगढ़ डड़सेना सिन्हा कलार समाज द्वारा आयोजित प्रांतीय कलार महोत्सव 2023 में शामिल होंगे और दोपहर 1.10 बजे ग्राम कलंगपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के ग्राम खपराडीह के लिए प्रस्थान करेंगे।
More Stories
गुनाह: शादी का झांसा दे युवती को किया गर्भवती, बच्चे को अपनाने से इंकार करने पर पहुंचा जेल
राज्य महिला आयोग की सदस्य दीपिका सोरी पहुंचीं मृतक के गांव, उच्च स्तरीय जांच की मांग, बालिका ने जहर का सेवन इलाज के बाद हो गई थी मौत, 8 महीने की थी गर्भवती
वारदात: मछली पकड़ने गए युवक की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार, ये थी वजह