मकर संक्रांति के पावन अवसर पर जनपद सदस्य संजय बैंस अपने क्षेत्र के बच्चो को पतंग वितरण किए।

Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा।  शनिवार को  मकर संक्रांति के पावन अवसर पर जनपद सदस्य संजय बैंस अपने क्षेत्र के बच्चो को पतंग वितरण किए । जब से बच्चो को पता चला की आज पतंग वितरण होना है बच्चो की खुशी दुगुनी हो गई। जनपद सदस्य बच्चो को पतंग एवम बड़ों को तिल का लड्डू का वितरण मकर संक्रांति के पर्व पर किया संजय बैंस ने पतंग वितरण का महत्व बताते हुए कहा की आज के दिन ही श्री राम चंद्र जी ने पतंग उठाया था इसलिए पतंग उठाया जाता है इसके पीछे वैज्ञानिक कारण भी है सूर्यदेव की कृपा आज ज्यादा रहती है विटामिन डी भी प्रचुर मात्रा में मिलता है और बच्चो का व्यायाम भी जाता है। इस पतंग वितरण में सरपंच शिव राम सिंदरामे उप सरपंच दीपक यादव मोहन दास मानिकपुरी डाक्टर नसीम खान टिकेंद्र साहू अशोक धर्मगुडी नेम सिंग अलेंद्र आत्मा राम चुरेंद्र भीषम ठाकुर जी उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में सैकड़ों बच्चो को पतंग वितरण किया गया।

Nbcindia24

You may have missed