शासकीय नेमीचंद जैन कॉलेज के प्रतिभावान छात्रों का सम्मान तथा नवीन कोर्स का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया ने किया।

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज /दल्लीराजहरा । शासकीय नेमीचंद जैन महाविद्यालय दल्लीराजहरा में प्राचार्य अरूण कुमार व्ही. के मार्गदर्शन में महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के माध्यम से शिक्षा एवं खेल जगत में उल्लेखनीय स्थान प्राप्त
करने वाले विद्यार्थियों का प्रतिभा सम्मान एवं नवीन कोर्स उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया ।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अनिला भेडिया, मंत्री महिला एवं बाल विकास, छ.ग. शासन
उपस्थित थी । अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में  शिबू नायर अध्यक्ष नगरपालिका परिषद दल्लीराजहरा, रवि जायसवाल अध्यक्ष- जनभागीदारी समिति शासकीय महाविद्यालय दल्लीराजहरा, पियूष सोनी मंत्री प्रतिनिधि श्री अशोक बाम्बेश्वर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी
दल्लीराजहरा एवं श्री जितेन्द्र यादव सामाजिक कार्यकर्ता मंचस्थ रहे । प्राचार्य एवं प्राध्यापकों द्वारा अतिथितियों का स्वागत किया गया। विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना, राजगीय गीत एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया । मुख्य अतिथि द्वारा कम्प्यूटर कक्ष सहित नवीन कोर्स ब्यूटीशियन एवं टैली कोर्स के द्वितीय बैच
का उद्घाटन किया गया । हेमचंद यादव वि.वि. प्रावीण्य सूची में विभिन्न सत्रों में मेरिट क्रम में आने वाले विद्यार्थियों, राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेल स्पर्धाओं में पदक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को सम्मान प्रतीक चिन्ह एवं सहभागिता देने वाले विद्यार्थियों तथा टैली कोर्स के प्रथम बैच को पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों को
अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष रवि जायसवाल के द्वारा विभिन्न भागों से संबंधित ज्ञापन मुख्य अतिथि को सौंपकर मांगों को पूरा करने का आग्रह किया, जिस पर गंभीरता से विचार करते हुए मंत्री ने महाविद्यालय में अगले सत्र से स्ववित्तीय मद के माध्यम से एम.एस.सी.- रसायनशास्त्र एवं बी.सी.ए. की कक्षाऐं प्रारंभ करने की घोषणा की, साथ ही कम्प्यूटर कक्ष के निर्माण एवं 10 नये कम्प्यूटर प्रदान करने की घोषणा भी की । शिबू नायर ने भी महाविद्यालय में अपूर्ण मार्ग में सी.सी. रोड निर्माण पूरा करवाने, 50 प्लास्टिक चेयर, 10 आफिस चेयर, स्टील चेयर तथा सायकिल स्टैण्ड के जीर्णोधार करवाने की घोषणा की। मंच से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने अपने माता-पिता एवं गुरुओं का सम्मान करने तथा पूरा मन लगाकर
पढ़ाई करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु विद्यार्थियों को प्रेरित किया। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रवीण गुप्ता तथा अभार एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. पी.के. सिंह ने किया। इस अवसर पर जनभागीदारी समिति के सदस्य श्री रामजतन भारद्वाज, श्री युवराज साहू, श्री सतीश काम्बले, श्री विवेक मसीह, श्री महेन्द्रन अप्पू श्री चंद्रप्रकाश सिन्हा, सुश्री जेबा कुरैशी, श्री शैलेश जैन, श्री
नितेश बाम्बेश्वर, सुश्री किरणबाला नोन्हारे, श्री डोमेन्द्र नेताम, श्री चंद्रशेखर पवार, श्रीमती धनेश्वरी निषाद, श्री मिलन दावड़ा तथा वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. डी.आर. साहू डॉ. कविता सिंह, डॉ. ए. जॉन, डॉ. सरिता स्वामी, डॉ. धर्मेन्द्र सिंह, श्री राकेश कोठारी, श्री राजेश कुमार ठाकुर, श्रीमती अनिता ठाकुर, श्रीमती यामिनी देवी, समस्त
अतिथि व्याख्यातागण , महाविद्यालय के कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राऐं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Nbcindia24

You may have missed