Balod/ देवरीबंगला / उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरीबंगला की छात्राओं को निशुल्क सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल का वितरण शुक्रवार को स्कूल प्रांगण में किया गया। कक्षा नवमी की 38 छात्राओं को साइकिल वितरण करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं पूर्व सरपंच केशव शर्मा ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुआ है। ग्राम में स्वामी आत्मानंद आदर्श अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलने से स्थानीय छात्र – छात्राओं को बेहतरीन व्यवस्था के साथ उच्च क्वालिटी की शिक्षा मिलेगी। उन्होंने कहा कि संस्था के नए विद्यालय भवन की स्वीकृति तथा पुराने भवन की मरम्मत के लिए शिक्षा विभाग से पहल की जा रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मेधावी छात्रों को हेलीकॉप्टर मैं सैर कराई थी। शाला विकास एवं प्रबंधन समिति की अध्यक्ष दुर्गा ठाकुर ने छात्र छात्राओं से कहा कि परीक्षाओं में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त कर विद्यालय तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन एक तपस्या से कम नहीं है। अधिक से अधिक समय अध्ययन में लगाएं। तथा गुटका गुड़ाखू एवं अन्य नशा से दूर रहे। विद्यालय के प्राचार्य आई एल खोबरागड़े ने कहा कि हमारे विद्यालय के बच्चे भी अधिक अंक प्राप्त कर अपने जीवन में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करें। इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के सदस्य मुन्ना सिन्हा, अश्वनीकुमार सिन्हा, व्याख्याता शैली श्रीवास्तव, स्नेहलता आर्य, पुष्पमणि उईके, परमेश साहू, तोरण लाल बनपेला, कु मधुबाला पीकेश्वर सहित विद्यालय के स्टॉप उपस्थित थे।
देवरी: 38 छात्राओं को किया गया साइकिल वितरण
Nbcindia24
More Stories
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त