बालोद: मवेशियों में लंपी वायरस के लक्षण, चार बछड़े सहित 5 मवेशियों की मौत. पशु विभाग में मचा हड़कंप।

छत्तीसगढ़/ बालोद जिले के मवेशियों में लंपी स्किन वायरस के लक्षण लगातार देखने को मिल रहे. जिले में अब तक 361 पशुओं में लंपी वायरस के लक्षण पाए गए है. जिसमे ग्राम डूंडेरा में 4 छोटे बछड़े और माहुद गांव में 1 बड़े पशु कुल 5 मवेशियों की मौत भी हो चुकी. जिसके बाद पशु विभाग में हड़कंप मच गया और विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गया है. लगातर विभाग द्वारा शिविर लगाकर पशुओं का इलाज किया जा रहा है. साथ ही प्रत्येक गांव के गौठान में टीकाकरण के साथ-साथ किलनीनाशक दवाईयों का छिड़काव किया जा रहा है।

डीके सिहारे, डिप्टी डायरेक्टर, पशु विभाग, बालोद

पशु विभाग के डिप्टी डायरेक्टर से मिली जानकारी के अनुसार 361 पशुओं की उपचार के बाद 215 पशु स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं 15 मवेशियों के सेंपल जांच के लिए भेजा गया है।

Nbcindia24

You may have missed