छत्तीसगढ़/ बालोद जिले के मवेशियों में लंपी स्किन वायरस के लक्षण लगातार देखने को मिल रहे. जिले में अब तक 361 पशुओं में लंपी वायरस के लक्षण पाए गए है. जिसमे ग्राम डूंडेरा में 4 छोटे बछड़े और माहुद गांव में 1 बड़े पशु कुल 5 मवेशियों की मौत भी हो चुकी. जिसके बाद पशु विभाग में हड़कंप मच गया और विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गया है. लगातर विभाग द्वारा शिविर लगाकर पशुओं का इलाज किया जा रहा है. साथ ही प्रत्येक गांव के गौठान में टीकाकरण के साथ-साथ किलनीनाशक दवाईयों का छिड़काव किया जा रहा है।

पशु विभाग के डिप्टी डायरेक्टर से मिली जानकारी के अनुसार 361 पशुओं की उपचार के बाद 215 पशु स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं 15 मवेशियों के सेंपल जांच के लिए भेजा गया है।
Nbcindia24
More Stories
ग्रामीण समस्याओं के समाधान के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी का ग्राम पंचायतों का दौरा,मानसून पूर्व एंटी-स्नेक वेनम उपलब्ध कराने के निर्देश
शैतान का डर दिखाकर युवती के सीने में चढ़कर इलाज, पसली टूटी, आया अटैक ,मृतका की मां ने कहा इलाज के नाम पर तीन महीने तक बंधक बनाया बाइबिल पढ़ाया
वन विभाग के एक रेंजर पर महिला के साथ छेड़छाड़ गलत नियत डालने का लगाया गंभीर आरोप