Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज / दल्लीराजहरा । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के डीआरएम संजीव कुमार रायपुर के प्रथम विभागीय दौरे में दल्लीराजहरा आगमन पर छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स राजहरा इकाई के अध्यक्ष शंकरलाल कुकरेजा ने उन्हें रेलवे विस्तार से संबंधित मांग पत्र सौंपा ।
उनसे चर्चा में श्री कुकरेजा ने कहा क़ि दल्ली राजहरा से सुबह 5:50 बजे छुटने वाली डेमु ट्रेन को बिलासपुर तक विस्तारित किया जाये। दल्ली राजहरा से प्रातः 6:20 बजे छुटने वाली तीन दिवसीय एक्सप्रेस ट्रेन को प्रतिदिन चलाया जाये तथा इसका विस्तार रायपुर तक किया जाये। साथ ही इस ट्रेन को दल्ली राजहरा से छुटने का समय सुबह 8:00 बजे किया जाये। वही टिकट काउंटर की संख्या कम से कम तीन किया जाये, जिससे यात्रीगणों को सुविधा मिल सके साथ ही रेलवे को भी राजस्व का नुकसान न हो तथा ऑन लाईन टिकट की व्यवस्था की जाये। रिजर्वेशन काउंटर का समय हर बड़े शहरों की भांति सुबह 8:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक किया जाये। दल्ली राजहरा से बड़े महानगरों को जोड़ने के लिये सीधी एक्सप्रेस ट्रेन चालू किये जाने की मांग की गई। इस दौरान राजू सोनी भी उपस्थित थे ।
More Stories
CG: महिला गार्ड ने मरीज को लगाए इंजेक्शन,सीएमएचओ और सिविल सर्जन को कारण बताओ नोटिस जारी।
CG हेराफेरी: बजाज पल्सर के नाम से प्रतिदिन 50 लीटर डीजल की हेराफेरी..?
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना: दल्ली राजहरा में आवेदन और पंजीयन शिविर का आयोजन।