Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । कॉमेडी से लोगों को हंसाने वाले हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के निधन पर छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ इकाई दल्लीराजहरा ने शोक व्यक्त किया है। तथा उनके निधन पर 2 मिनट का मौनरख श्रद्धांजलि दी गई। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र भारद्वाज ने कहा कि 10 अगस्त को दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ने के बाद दिल्ली के एम्स (AIIMS) अस्पताल में भर्ती उन्हें कराया गया था जहा उन्होंने आखिरी सांस ली. राजू श्रीवास्तव अस्पताल में 42 दिनों तक जिंदगी-मौत की लड़ाई लड़ते रहे. राजू के निधन से पूरा देश शोक में है हर कोई उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना कर रहा है. देश के जानेमाने कलाकारो ने भी उनके निधन पर दुख जताते हुए कहा, “वो हमें बहुत जल्द छोड़ कर चले गए। श्रद्धांजलि सभा में अजयन पिल्ले ,संतोष कोसी, राजा डहरवाल, शेखर गुप्ता, झुनमून गुप्ता, कमल शर्मा , रमेश मित्तल, सोनू खान, प्रकाश बख्शी, राजकुमार साहू, नीरज लाल, प्रदीप सहारे उपस्थित थे ।
Nbcindia24

