Nbcibdia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । शराबीयो एवं परिवहन करने वाले शराब कोचियो पर डौंडी पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है । जिला पुलिस अधीक्षक श्जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन अति. पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक मनोज तिर्की के मार्ग दर्शन में जुआ, सट्टा एवं शराबीयो पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित होने पर डौंडी पुलिस
द्वारा शराबीयो एवं शराब ब्रिकी करने वाले कोचियो पर बड़ी कार्यवाही की गयी। भानुप्रतापपुर क्षेत्र से शराब परिवहन कर ब्रिकी करने वाले दो आरोपी बिरजुराम जुर्री पिता उदेसिंह जुर्री उम्र 53 वर्ष, एवं देवप्रसाद जुर्री पिता रंजनसिंह जुर्री
उम्र 43 वर्ष, साकिनान बोगर थाना भानुप्रतापपुर जिला कांकेर द्वारा मोटर सायकल होण्डा ड्रीम युगा क्र० सीजी 19 बीई 2637 में एक काले नीले रंग के बैग में 46 पौवा अंग्रेजी गोव विस्की शराब कुल 8.280 लीटर कीमती 5520 रूपये को परिवहन करते मंगलू गार्डन डौंडी के पास पकडकर धारा 34 (2) आब0एक्ट के तहत कार्यवाही कर दोनों आरोपीयो को जेल निरूध्द किया गया। आम जगह नयापारा रोड पर शराब पीकर मदमस्त हालत में होकर लोगो
को आने जाने में दिक्कत उत्पन्न करने वाले शराबी संतोष कुमार कुमेटी पिता मानसिंह कुमेटी जवाहरपारा डौंडी के विरूध्द धारा 36(च) आब0एक्ट की कार्यवाही की गयी ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक कैलाशचंद्र मरई, सउनि
दुर्जन लाल रावटे, प्रधान आरक्षक विष्णु तारम एवं आर० युगल किशोर आर० षमनेश साहू की सराहनीय भुमिका रही ।
शराबीयो एवं परिवहन करने वाले शराब कोचियो पर डौंडी पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही ।

Nbcindia24
More Stories
गरियाबंद ब्रेकिंग @ गरियाबंद में 20 साल से संगठन में सक्रिय महिला नक्सली जानसी ने किया आत्मसर्पण ,नगरी एरिया कमेटी की थी सचिव
नवा खाई ठाकुर जोहारनी पर्व हमारी संस्कृति,परंपरा और आस्था का पर्व है-अम्बिका मरकाम
गरियाबंद ब्रेकिंग @ नक्सल ऑपरेशन के जवानों के बीच पहुँचे डीजीपी अरुण देव गौतम.सबसे बड़े सफल नक्सल ऑपरेशन पर जवानों को दी बधाई