छत्तीसगढ़ीया महार समाज द्वारा सेल के चेयरमैन से सौजन्य भेट किया गया।

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज /दल्ली राजहरा । दल्ली राजहरा छत्तीसगढ़ीया महार समाज (कोसरिया ) के जनप्रतिनिधियो द्वारा आज हितेश कुमार के नेतृत्व में श्री सुनील रामटेके जी ,चैयरमैन एस सी/एस टी फेडरेशन, नई दिल्ली से भिलाई me सौजन्य मुलाकात किया गया, जहाँ छत्तीसगढ़ कोसरिया महार समाज के पदाधिकारियों ने सामाजिक विषय पर चर्चा किया, साथ ही आगामी लगभग 6 साल से सामाजिक भवन निर्माण कार्यों जो अधूरा रुका हुवा है उस पर गहन चर्चा करने के बाद एस सी/एसटी फेडरेशन ,सेल के चेयरमैन सुनील कुमार रामटेके जी ने सारी समस्याओं को देखते हुवे जल्द जल्द पूरा कराने की बात कही है,
साथ ही छत्तीसगढ़ कोसरिया महार समाज के पदाधिकारियों रामकुमार सहारे ने बताया कि भवन के समतिली करण का कुछ कार्य समाज के पैसे से भी कराया गया है।छत्तीसगढ़ कोसरिया महार समाज के अध्यक्ष भरत सहारे ने बताया कि कई बार हर जगह हमने आवेदन दिया है परन्तु आज तक हमे आस्वाशन ही दिया गया है, परंतु किसी भी प्रकार सहयोग नही मिल पाया है।
व छत्तीसगढ आंबेडकर भवन पुराना बाजार के सदस्य हितेश कुमार डोंगरे ने सज्ञान में लेते हुवे बताया कि लगभग ये भवन निर्माण आज तक अधूरा ही रहा है जब सामाजिक मीटिंग में शामिल हुवा तो मुझे पता चला कि ये कम से कम ये कार्य 3 साल पुराना हो चुका है जो कि आज तक किसी भी प्रकार का भवन निर्माण कार्य आगे नही बढ़ पाया है ऐसे में छत्तीसगढ़ कोसिया महार समाज के लगभग 200 से 250 परिवार दल्ली राजहरा व आसपास में निवास करते है ,ऐसे में इन परिवार व कोसरिया महार समाज के नई पीढ़ी को छत मिलनी चाहिए थी वो आज तक नही मिल पाई , ऐसे में मेरा दल्ली राजहरा के जनप्रतिनिधियों से आग्रह व निवेदन भी है छत्तीसगढ़ कोसरिया महार समाज के लिए एक छोटी कोशिश करनी चाहिए ताकि कोसरिया महार समाज को एक नई ऊँचाई मिल सके।
बहुत जल्दी क्षेत्र की विधायक व महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिल भेड़िया व क्षेत्र के लोकसभा सांसद मोहन मंडावी से भेट कर हम अपनी मांगों को रखेगे। ऐसे आज एस सी/एसटी फेडरेशन सेल चेयरमैन नई दिल्ली सुनील रामटेके जी उनके निवास स्थान पर सौजन्य भेट किया गया। मुख्य रूप से उपस्थित भरत सहारे , रामकुमार सहारे , पवन , हितेश कुमार शामिल हुवे।

Nbcindia24