Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्ली राजहरा –हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाए जाने वाले मोहर्रम पर्व नगर में कोरोना गाइडलाइन के पालन करते हुए शांति और सद्भाव के साथ मनाया गया नगर के मुस्लिम युवा संगठन द्वारा आदिवासी रैलियों में शामिल लोगों सहित अन्य लोगों को मीठा शरबत का वितरण किया गया ।मोहर्रम पर्व के अवसर पर शरबत वितरण का आयोजन मुस्लिम युवा संगठन द्वारा किया गया था युवा संगठन के सदस्यों प्रमुख नफीस बडगूजर शब्बीर क़ुरैशी आज़ाद अली फ़राज़ हुसैन हसीब खान शेख शोहेब शेख साहिल साहिल कादरी मोशिन अंसारी महोमद सैफ नदीम बड़गुर्जर सलामत सहीद आकिब फरहान जिसन नवाज़ अरसद रेहान इरफान अदनान अज़ीम अनीस अब्दुल फैज़ान हसीन जो कि मुस्लिम युवा संगठन के लोग ने स्टाल लगाकर आदिवासी रैली में भाग लेने आए सैकड़ों लोगों को शर्बत का वितरण किया इस मौके पर मुस्लिम कमेटी के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस विभाग का भी सहयोग सराहनीय रहा आयोजन को सफल बनाने में मुस्लिम युवा संगठन के अनेक युवाओं का योगदान रहा ।
Nbcindia24
