बिजली, शौचालय विहीन आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने को मजबूर है नैनिहाल – राजेश दशोडे (सांसद प्रतिनिधि )

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्ली राजहरा । सांसद प्रतिनिधि एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश दशोडे ने छोटे बच्चों के पढ़ाने के लिए बनाए गए आंगनबाड़ी में अव्यवस्था को देखकर चिंता जाहिर की है ।

उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों के समुचित पोषण और पढ़ाई के लिए शासन द्वारा खोले गए आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही है दल्ली राजहरा वार्ड क्रमांक 9 में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में आने वाले छोटे बच्चों को पेयजल बिजली, टॉयलेट जैसी जरूरी सुविधाएं नहीं मिल रही है जिसकी वजह से बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं
मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय बच्चों की देखभाल इत्यादि के लिए अन्य वार्ड की तरह वार्ड क्रमांक 9 में शासन द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किया जा रहा है पक्के भवन में संचालित होने वाले आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों की देखभाल आंगनबाड़ी सहायिका कर रही हैं बच्चों को पर्याप्त पोषण आहार भी उपलब्ध कराया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ आंगनवाड़ी में पेयजल बिजली टायलेटजैसी जरूरी सुविधाओं का अभाव है आंगनबाड़ी में पेयजल के लिए नल व्यवस्था नहीं होने कारण छोटे बच्चों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है इसी तरह आंगनबाड़ी में बच्चों का टॉयलेट की व्यवस्था अभी तक नहीं हो पाई है छोटे बच्चे को अचानक टायलेट जाना जरूरी हो जाए तो काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसी तरह बिजली को लेकर कोई व्यवस्था आंगनबाड़ी में नहीं की गई है छोटे बच्चे इन सभी अव्यवस्थाओं के बीच पढ़ने के लिए को मजबूर हैं वही इन सभी समस्याओं को लेकर आंगनबाड़ी के बड़े अधिकारी बिल्कुल अनजान बने हुए हैं जिसकी वजह से आंगनवाड़ी में इन सभी सुविधाओं का मिल पाना मुश्किल हो गया है बच्चों के पालकों का कहना है कि इस विषय में विभाग के अधिकारियों से कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है छोटे बच्चों की परेशानियों को देखते हुए बच्चों के पालकों ने पेयजल टॉयलेट बिजली की व्यवस्था शीघ्र किए जाने की मांग की जाए। अन्यथा आगे उग्र आंदोलन की जाएगी ।

Nbcindia24

You may have missed