हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत 1 अगस्त से डाकघरों से तिरंगा ध्वज की बिक्री की जा रही है ।

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज /दल्ली राजहरा। देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में संपूर्ण भारत ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मना रहा है। इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की घोषणा की गई है। इस अभियान के तहत प्रधानमंत्री ने देश के सभी नागरिकों से अपने-अपने घरों में 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराने की अपील की है। इए अभियान से लोगों को जोड़ने डाक विभाग भी जिम्मा उठाया है। इसे ध्यान में रखते हुए ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत 1 अगस्त से डाकघरों से तिरंगा ध्वज की बिक्री की जा रही है। इस विशेष स्कीम की जानकारी देते हुए दल्लीराजहरा डाकघर के पोस्टमास्टर जयप्रकाश जायसवाल ने बताया कि दल्लीराजहरा डाकघर में 1 अगस्त से बिक्री हेतु तिरंगा उपलब्ध है। इसे लोगों द्वारा मात्र 25 रुपये में ख़रीदा जा सकता है तथा अपने घर पर लगाया जा सकता है। दल्लीराजहरा डाकघर के पोस्टमास्टर जयप्रकाश जायसवाल ने बताया कि जिले में सिर्फ दो जगह बालोद और दल्ली राजहरा डाकघर से उक्त विशेष तिरंगा खरीदा जा सकता है,अब तक 300 तिरंगा झंडा बिक चूका है। जल्द ही जिले के अन्य डाकघरों में भी तिरंगा उपलब्ध होगा।

Nbcindia24

You may have missed