Nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। गुरुवार को लौह अयस्क नगरी दल्लीराजहरा में कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण महाअभियान के तहत कुल 896 लोगों को वैक्सीन लगाया गया। शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिखलाकसा के अन्तर्गत दल्लीराजहरा में विगत 15 जुलाई से बूस्टर डोज टीकाकरण कार्य प्रगति पर है।इस अभियान में स्वास्थ्य सुपरवाइजर रेखूराम साहू सहित लता यादव, आशा सोनी, माया साहू, शांता यादव,धनराज साहू,अजय मिश्रा ने अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान किया।इसी क्रम में महिला व बाल विकास विभाग एवं नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ। आज बुधवार 20 जुलाई को दल्लीराजहरा के विभिन्न वार्डो में कोविशील्ड वैक्सीन क्र.05 में 134, वार्ड क्र.10 में 101,वार्ड क्र.13 में 158, वार्ड क्र.16 में 140, वार्ड क्र.25 में 193 व बीएसपी अस्पताल में 120 कुल 846 कोविशील्ड वैक्सीन तथा क्रमशः वार्डो में कोवैक्सीन वार्ड क्र.05 में 10, वार्ड क्र.13 में 10, वार्ड क्र. 25 में 10 तथा बीएसपी अस्पताल में 20 कुल 50 कोवैक्सीन लगाए गए।मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती शीतल चन्द्रवंशी ने विभिन्न टीकाकरण केंद्रो में पहुंचकर प्रत्यक्ष निरीक्षण किया एवं टीकाकरण अभियान सुचारू रूप से चल रहा है कि नहीं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से तथा वैक्सीन लगवाने पहुंचे लोगों से भी रूबरू होते हुए पूछताछ की व उनकी बातें सुनीं।
Nbcindia24

