Breaking
Sat. Nov 22nd, 2025

nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा ।  जिला पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम जिला बालोद व नगर पुलिस अधीक्षक मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में अवैध शराब एवं जुआ सट्टा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना राजहरा में सोमवार को मुखबीर सूचना के आधार पर स्टाफ के द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर दो जगहों पर रेड कार्यवाही  की कार्यवाही की गई । जिसमें आरोपी
नेमीन बाई साहू पति स्व० संतराम साहू निवासी वार्ड क० 18 पुराना बाजार राजहरा के होटल में आरोपीया के कब्जे से 40 पौवा देशी प्लेन शराब कुल 7200 एम0एल 3200 रूपये एवं शराब बिकी का 500 रूपये एवं दूसरा आरोपी गैंदलाल मानिकपुरी पिता पुनीदास मानिकपुरी उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम कुसुमकसा थाना राजहरा जिला बालोद को कुसुमकसा से बालोद मार्ग पर पकड़कर उसके कब्जे से 65 पौवा देशी प्लेन शराब कुल 11700 एम0एल0 कीमती 5200 रूपये एवं एक हीरो मोटर सायकल कमांक सीजी – 08 एस – 6320 कीमती 40,000 रूपये को जप्त कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है तथा टाउन राजहरा व थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर अवैध जुआ-सट्टा
खेलाने वालों तथा अवैध गांजा, शराब बेचने व पिलाने वालों पर लगातार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त अभियान कार्यवाही में थाना राजहरा से निरीक्षक अरूण कुमार नेताम, सउनि सूरज साहू, सउनि नंदकिशोर सिन्हा, आर० 193 संजय चेलक, आर0 1337हेमंत सलामें आरक्षक 139 एसकुमार साहू, आरक्षक 98 गिरधर साहू, महिला आरक्षक 771 देवकुमारी ठाकुर, सहायक आरक्षक 41 यादव की सराहनीय भूमिका रही।

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed