BALOD/देवरीबंगला / संसदीय सचिव व विधायक कुंवरसिंह निषाद ने जनपद पंचायत के सभागार में अधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं तथा विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनहित की विभिन्न योजनाओं की शुरुआत की है। इससे सीधे ग्रामीणों को लाभ मिल रहा है। नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी योजना गांव तक पहुंचे। फील्ड स्तर के अधिकारी जनहित के कार्यों को प्राथमिकता के साथ करें। संसदीय सचिव ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि बिजली व्यवस्था सुचारू करने पेट्रोलिंग ठीक से करें तथा किसानों को पंप कनेक्शन शीघ्र दे। वर्तमान में 559 प्रकरण लंबित है।
पशु चिकित्सा अधिकारी गौठान में विशेष रूचि ले। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तथा लोक निर्माण विभाग के कार्य धीमी गति से चलने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मुख्य मार्ग की मरम्मत तथा पेच वर्क का कार्य करें। भुरकाभाट से हङगहन मार्ग को ठेकेदार से ठीक करवाए। जनपद पंचायत सीईओ को राशन कार्ड पेंशन तथा आवास योजना की ग्रामीणों को स्पष्ट जानकारी देने के निर्देश दिए। ग्रामीण जानकारी के अभाव में जनपद का चक्कर लगाते हैं। संसदीय सचिव ने खरखरा नदी के किनारे के ग्राम देवरीबंगला, परसुली, सुरसुली, कसही,मार्री, भरदा तथा औरी मैं बाढ़ नियंत्रण कार्य के तहत टो वाल बनाने प्रकरण तैयार करें। कृषि विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि फसल बीमा की राशि का वितरण किया जा रहा है तथा खाद की कमी को देखते हुए डिमांड की गई है।
राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 406 क्विंटल सुगंधित धान बीज का वितरण किया जा रहा है। संसदीय सचिव ने कहा कि शिक्षा विभाग को जर्जर स्कूल भवनों को तोड़ने पंचायतों को आदेश जारी करें। समीक्षा बैठक में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), जनपद पंचायत सीईओ, तहसीलदार, जनपद अध्यक्ष जागृत सोनकर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कोदूराम दिल्लीवार, जिला पंचायत सदस्य चंद्रप्रभा सुधाकर, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री केशव शर्मा, दुर्गा ठाकुर सुनील गोलछा संजीव चौधरी जीवन कश्यप, गिरीश चंद्राकर, भोजराज साहू, चुकेश्वर साहू, विजयपाल बेलचंदन, भूपेश नायक, केजूराम सोनबोईर, सहित कृषि शिक्षा खाद्य सिंचाई पशुपालन सिंचाई मनरेगा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
More Stories
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त