पार्षद टी.ज्योति ने सफाई कार्यों का किया निरीक्षण ।

nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । नगर पालिका परिषद द्वारा आगमी वर्षाऋतु को मद्देनजर रख , लगभग सभी वार्डों में सफाई कार्य करवाए जा रहे हैं ।

वार्ड क्रमांक 26 में चल रहे इन सफाई कार्यों का पार्षद टी.ज्योति ने निरीक्षण किया तथा सफाईमित्रों को मलबा/प्लास्टिक कचरा जमा होने वाली जगहों की जानकारी दी । सफाई मित्रों द्वारा बड़ी मात्रा में नालों से मलबा/प्लास्टिक निकाला गया , जिसे देख कर पार्षद ने समस्त वार्डवासियों से अपील की है कि मिल कर नालियों को व घरों के आस पास सफाई बना कर रखें और नगर पालिका द्वारा प्रतिदिन डोर टू डोर कचरा इकट्ठा करने वाली गाड़ी में ही कचरा डालें । कचरे को नालियो मे ना फेका जाय । इसके साथ ही वार्डवासियों के उत्साहवर्धन हेतु उन्होंने वादा किया है कि बस्ती क्षेत्र में जिन घरों के नालियां व आस पास स्वच्छता होगी उन्हें 15 अगस्त वे स्वयं घर जा कर सम्मानित करेंगी ।

Nbcindia24

You may have missed