युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष कुणाले ठाकुर ने मेडिकल कालेज से बलीराम जी के नाम को हटाने पर आपत्ति जताते हुए कहा की डिमरा पाल चिकित्सा महाविद्यालय का नाम स्वर्गीय बलिराम कश्यप स्मृति मेडिकल कॉलेज हुआ करता था परंतु कांग्रेस की भूपेस सरकार ने सत्ता के नशे में मेडिकल कॉलेज का नाम बदलकर स्वर्गीय महेंद्र कर्मा स्मृति मेडिकल कॉलेज कर दिया है यह कृत्य दुर्भाग्यपूर्ण है निराशाजनक है भारतीय जनता युवा मोर्चा इसकी कड़ी निंदा करता है।
बस्तर को एक अपनी अलग पहचान देने में स्वर्गीय बलीराम कश्यप जी और शहिद महेंद्र कर्मा जी दोनों की भूमिका अतुलनीय है जिसका बखान कर पाना मुश्किल है। दोनों का योगदान सदैव बस्तर के हित में रहा है। भारतीय जनता पार्टी स्वर्गीय शहीद महेंद्र कर्मा जी की हमेशा आदर करती आयी है , जिसका उदाहरण है कि जब प्रदेश में भाजपा की सरकार थी तो भाजपा ने पार्टी गत राजनीति से ऊपर उठकर स्वर्गीय कर्मा जी के द्वारा बस्तर के लिए उनका योगदान और बलिदान का सम्मान करते हुए दंतेवाड़ा में स्थित कन्या महाविद्यालय का नाम स्वर्गीय महेंद्र कर्मा कन्या महाविद्यालय रखा था। परंतु आज जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है तो वह सत्ता के आवेश में बलिराम जी के योगदान और बलिदान को भूलकर गंदी राजनीति का परिचय देते हुए मेडिकल कॉलेज से स्व.बलीराम जी का नाम हटा देती है। हम शहीद महेन्द्र कर्मा जी की शहादत का सम्मान करते हैं परंतु भूपेश सरकार के द्वारा नाम बदलकर राजनीति करना काफी निराशाजनक व दुर्भाग्यपूर्ण है।
डीमरा पाल मेडिकल कॉलेज से स्व.बलीराम जी का नाम बदलना कांग्रेस की ओछी मानसिकता को दर्शाता है- कुणाल ठाकुर

Nbcindia24
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम