Nbcindia24/ सूरजपुर के बंशीपुर में दो दोस्तों की कुँए में डूबने से मौत हो गई जिसके बाद पूरे गाँव मे मातम छा गया है. दरअसल मामला भटगांव थाना क्षेत्र के बंशीपुर निवासी प्रेम ने पारिवारिक विवाद के चलते अपने ही बाड़ी में बने कुँए छलांग लगा दिया. पानी में कुछ गिरने की आवाज सुन शिवलाल कुँए के पास पहुच कुँए को झाँक कर देखा तो उनके पांव तले जमी खिसक गया. और आव देखा ना ताव बिना कुछ सोचे अपने दोस्त को बचाने खुद ही कुँए में छलांग लगा दिया. लेकिन बदकिस्मती रही कि ना तो वे अपने दोस्त को बचा पाए और ना ही खुद की जान बचा पाए।
इस घटना ने फिल्म साथी की वो गीत को याद दिला दिए जिसमें दो दोस्त की दोस्ती पर फिल्माया गया है “याराना यार का ना कभी छूटेगा” तेरा नाम ले ले कर मेरा दम टूटेगा” कुछ इसी तरह दोनों दोस्त के दब कुँए में ही टूट गया।
आज पुलिस की मोजूदगी में दोनों का शव कुँए से बाहर निकाला गया. घटना के बाद दोनो की दोस्ती की मिसाल दी जा रही है. वही पूरे गाँव मे शोक की लहर है।
More Stories
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद