Breaking
Sat. Nov 15th, 2025

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे बठेना, मृतकों को दी श्रद्धांजलि, शोक-संतप्त परिवारजनों के लिए 5 लाख रुपए की सहायता राशि देने के दिए निर्देश

पुलिस को घटना की सघन जांच के निर्देश

Nbcindia24/ रायपुर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दुर्ग जिले के पाटन विकासखण्ड के ग्राम बठेना पहुंचे। उन्होंने गायकवाड़ परिवार के परिवारजनों से मिलकर उनके प्रति संवेदना व्यक्त की तथा घटना में मृतक सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित की। बठेना के गायकवाड़ परिवार के पांच सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गयी थी। मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार के परिवारजनों को 5 लाख रुपये की सहायता देने के निर्देश दिए। सीएम बघेल ने पुलिस अधिकारियों को घटना की सघन जांच के निर्देश भी दिए। घटनास्थल पर आईजी विवेकानंद सिन्हा, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, एस.पी.प्रशांत ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Nbcindia24

Related Post

You Missed