Breaking
Fri. Nov 21st, 2025

nbcindia24 / वीरेन्द्र भारद्वाज दल्लीराजहरा । छ.ग.राज्य स्तरीय प्रथम मैन्स लीग चैम्पियनशिप अंतर्गत राजहरा मांईस फुटबॉल स्टेडियम मे 17 अप्रैल को एक मात्र मैच रायपुर फुटबॉल क्लब एंव राजहरा मांईस फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया जहॉ दोनो टीम एक -एक गोल कर बराबरी पर रहा । छ.ग.फुटबॉल एशोसिएशन एंव जिला फुटबॉल संघ के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित मैन्स प्रीमियम चैम्पियनशिप लीग मैच का नगर मे तीसरा मैच 22 अप्रैल को आदाणी फुटबॉल अकादमी अंबिकापुर विरूद्ध राजहरा मांईस के मध्य खेला जायेगा । राजहरा फुटबॉल स्टेडियम मे आज खेले गये मैच मे रायपुर की टीम मध्यांतर तक .01 गोल से बढत बनाये रखा । रायपुर की ओर .से .तुषार कुमार जर्सी नं. 23 ने पहले हाफ के 15 वे मिनट मे अपनी टीम के लिए एकमात्र गोल किया वहीं मध्यकाल के पश्चात राजहरा मांईस की टीम ने काऊंटर अटैक करते हुए खेल 30 वे मिनट मे जर्सी नं. 11 हिंमाशु कोला ने शानदार गोल करते हुए अपने टीम को एक – एक बराबरी तक ला दिया ।मैच के दौरान दोनो ही टीम को गोल करने के बढिया अवसर मिले लेकिन.इस अवसर कका लाभ उठाने मे दोनो ही टीम के खिलाड़ी चुकें फुटबॉल मैच के अवसर पर.मैच के दौरान.नगर के वरिष्ठ खिलाड़ियोंका सम्मान किया गया । राजहरा फुटबॉल एशोसिएशन के सभी वरिष्ठ खिलाड़ियों का राजहरा मांईस फुटबॉल क्लब द्वारा आत्मीय स्वागत सत्कार कर उनके खेल प्रतिभाओ को स्मरण किया गया । इस अवसर राजहरा मांईस क्लब के अध्यक्ष राजेन्द्र बेहरा,संगठन सचिव गौतम बैहरा,सचिव त्रिनाथ नायडु ने मैच के शुभारंभ अवसर पर सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कराया तथा दोनो ही टीमो को अच्छे खेल प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर.वरिष्ठ खिलाड़ी श्याम लाल, विल्सन फर्नांडिस,.सतीश जॉन.वरिषठ गोलकीपर ए.उदय कुमार , सपन जैना , आर नागेंद्र राव, बी श्रीनिवास राव, देवराज यादव, विष्णु प्रताप सिंह दिनेश साहू पवन मेश्राम, .अवधराम मोह. ईरशाद , एस.आर. दास, अजमेल सिंह रंधावा अनिल कुमार , एंव लक्षण ..कुमार का सम्मान राजहरा मांईस फुटबॉल क्लब द्वारा किया गया ।आज के मैच मे ऑफिशियल रेफरी विजय बोरकर, स्वपन मुखर्जी, प्रशांत कुमार उइके, उमाशंकर दीपक , एंव मैच कमिश्नर रूपक कुमार मुखर्जी रहे ।

Nbcindia24

Related Post

You Missed