स्वर्ग रथ शव वाहन का लोकार्पण महिला एवं बाल विकास कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया ने किया ।

nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । जिला न्यास निधि से नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा को प्रदत स्वर्ग रथ शव वाहन का लोकार्पण महिला एवं बाल विकास कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया ने किया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर ने की । शनिवार को दोपहर 1 बजे मंत्री श्रीमती भेड़िया ने हरि झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया । नगरवासियों की मांग पर क्षेत्र की विधायक एवं कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर दल्लीराजहरा में एक स्वर्ग रथ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था । इस मांग को कलेक्टर ने संज्ञान में लेते हुए खनिज न्यास निधि से दल्ली नगर निकाय को शव वाहन उपलब्ध कराया । जिसका लोकार्पण शनिवार को मंत्री के हाथों किया गया। इस अवसर पर नगरपालिका के सीएमओ नारायण साहू,उपाध्यक्ष सन्तोष देवांगन ,ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अशोक बाम्बेशवर , प्रमोद तिवारी, युवराज साहू,विवेक मसीह, पार्षद स्वपनिल तिवारी, ममता नेताम, जनक निषाद,संतोष पांडे,रोशन पटेल,टी ज्योति , श्रुति यादव , चंद्रप्रकाश सिन्हा, शिव कलिहारी , लक्ष्मी सिन्हा सहित नगर पालिका कर्मचारी उपस्थित थे।

Nbcindia24

You may have missed