लौह नगरी में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मलेन में उमड़ा जन सैलाब ।

nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा ।  लौह नगरी दल्ली राजहरा में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन स्वर्गीय आलोक माथुर एवं स्वर्गीय अनामिका माथुर की स्मृति में आयोजित हुआ। स्थानीय बीएसपी प्राथमिक शाला क्रमांक 06 में आयोजित कार्यक्रम के संयोजक क्रांति कुमार जैन ने बताया कि कवि सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवित्री डॉ अनामिका जैन अंबर, पैरोडी किंग पदमलोचन “मुंहफट” वाह वाह क्या बात फेम हास्य कवि मनोज मद्रासी, छपरा मध्य प्रदेश से राष्ट्रीय हास्य कवि मुकेश “मनमौजी” के साथ छत्तीसगढ़ के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हास्य एवं व्यंग कवि पद्मश्री सुरेंद्र दुबे ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बालोद जिला पुलीस अधीक्षक गोवर्धन ठाकुर , एसडीएम मनोज मरकाम, एडिशनल एसपी नवनीत कौर, मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी, नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर, सीएसपी राजहरा मनोज तिर्की, व्यपारी संघ अध्यक्ष गोविंद वाधवानी उपस्थित थे। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित एवं कवियत्री अनामिका जैन के द्वारा माँ शारदा की वंदना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात कवियों ने अपनी व्यंग्यात्मक, हास्य एवं वीर रस की कविताओं से समा को बंधा रखा। हास्य कवि सुरेंद्र दुबे ने अपनी कविताओं एवं चुटकलों से छत्तीसगढ़ के लोक कला, इतिहास एवं लोगो के बारे में बताया जिसको दर्शकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम की मुख्य कवियत्री डॉ अनामिका जैन अम्बर ने अपने वीररस की कविताओं से समा को बांधा रखा, उनके द्वारा भारत देश पे लिखी पंकितयाँ ‘रक्त में शौर्य भोले दिलो का है जरा हट के भारत हमारा, गर्व है हमको इस बात पर के हम है भारत के भारत हमारा’ ने दर्शकों में ऊर्जा भर दी, अनामिका जैन के द्वारा अपने प्रसिद्ध कविताओं का पाठ किया गया। अन्य उपस्थित कवियों ने भी अपनी रचनाओं की प्रस्तुति दी। मध्यरात्रि तक चले कवि सम्मेलन का आनंद दल्ली राजहरा के साथ साथ आसपास के क्षेत्र डोंडी, बालोद, भानुप्रतापपुर, मानपुर, धमतरी, राजनांदगांव से आये हजारों की संख्या में श्रोताओं ने उठाया। कार्यक्रम के आयोजन में दिनेश शोभा श्रीश्रीमॉल, एमआर ट्रांसपोर्ट,जैन सायकल स्टोर, राकेश स्कूटर पार्ट्स, संतोष साहनी,फनविला रेस्टोरेंट, माथुर सिनेप्लेक्स, क्रांति मेडिकल का सहयोग रहा।कार्यक्रम को सफल बनाने में राजू सोनी,संजय छाजेड़,अमित कुकरेजा,सतीश लोढ़ा, विवेक जैन, संदीप गोगड़, अर्पित जैन, संकेत जैन, सुमित जैन, प्रवीण जैन, जैकी खंडेलवाल, नवदीप गुप्ता,आलोक गुणधर,संजीव सिंह,सौरभ लोढ़ा,एम एस श्रीजीत,पंकज छाजेड़,नितिन जैन, अजय कोचर आशीष लालवानी एवं किशोर कराडे का विशेष योगदान रहा।

Nbcindia24

You may have missed