
Nbcindia24/ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2021 का आयोजन 8 मार्च को बुंदेली कला खपरी कला व मचानपार के पंचायत में पंचायत प्रतिनिधि एवं बचत समूह की महिलाओं के द्वारा किया गया.रिलायंस फाउंडेशन के सहयोग से कार्यक्रम संचालित किया गया
उद्देश्य था कि विश्व महिला दिवस पर महिलाएं अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु उचित कदम उठाएं

इस कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाओं के महिला सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण हेतु शासन के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और उन्हें प्राप्त अधिकारों की जानकारी दी गई. तथा स्व सहायता समूह के माध्यम से स्वरोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बनने हेतु विस्तृत चर्चा की गई
इस कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाओं के द्वारा समाज में दिए गए उनके द्वारा उत्कृष्ट योगदान हेतु उन्हें सम्मानित किया गया.
इन अग्रणी महिलाओं ने अपनी कठिनाइयां और अपनी सफलता की कहानी से अन्य महिलाओं को प्रेरित किया.

इसमें बुंदेली कला से डोमहाटोला पंचायत सरपंच श्रीमती खिलेश्वरी साहू, सीमा साहू, दुलारी मंडावी, ग्राम खपरी कला डोंगरगांव से नंदनी साहू, रामचरण कंवर, सरपंच ग्राम पंचायत खपरी कला, तथा ग्राम मचानपार से शकुन साहू, पुष्पा साहू, द्रोपति सागर, चतुर बाई कुर्रे, खोमिन साहू द्वारा अपने विचार रखे गए.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में खिलेश्वरी साहू सरपंच ग्राम पंचायत डोमहाटोला. रामचरण कंवर, सरपंच ग्राम पंचायत खपरी कला. तथा अचिंताराम साहू, सरपंच ग्राम पंचायत मचानपार उपस्थित थे इनके अलावा गांव के प्रमुख लोग आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं बचत समूह की लगभग एक सौ सत्तर महिलाओं ने भाग लिया इस कार्यक्रम में लगभग दो सौ लोगों की उपस्थिति रही.
More Stories
CG बड़ी खबर: बालोद सियादेवी मंदिर में बड़ा हादसा टला, रपटापुल पार करते बहे दो युवक..?Video
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान