nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । दुर्ग संभाग का आबकारी अधिकारी बताकर दल्लीराजहरा के शासकीय शराब दुकान में कैश लाकर को चेक करने व कार्य मे बाधा उत्पन्न करने पर सेल्समैन की शिकायत पर राजहरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है । मदिरा दुकान के सेल्समैन ने शिकायत दर्ज कराई है कि मदिरा दुकान दल्लीराजहरा मे सेल्समैन के पद पर कार्यरत हूं कि आज दिनांक 01.02.2022 के रात्रि लगभग 08.55 बजे मै अपने दुकान अंदर अपना कार्य कर रहा था उसी दौरान अजय कुमार खरे पता गांधी चौक वार्ड क्र 20 राजहरा के रहने वाला ने जबरदस्ती दुकान मे घुंसकर मेरे कार्य मे बाधा उत्पन्न करते हुए दुकान मे रखे कैश लाकर को चेक करने लगे जिसे मना करने पर मुझे अश्लील गाली गुप्तार किया है दल्लीराजहरा मे लुज पेटी व लाकर को आबकारी अधिकारी बताकर चेक कर रहा था । लव कुमार यादव पिता स्व कृष्णा यादव उम्र 30 वर्ष पता वार्ड 17 दल्लीराजहरा थाना राजहरा जिला बालोद का निवासी हु, शास. विदेशी मदिरा दुकान दल्लीराजहरा मे सेल्समेन के पद पर कार्यरत हु कि रोज कि तरह आज दिनांक 01/02/2022 को विदेशी मदिरा दल्लीराजहरा मे अपने काम पर गया था रात्रि लगभग 8.55 बजे शास. विदेशी दुकान के अन्दर मे अपना काम कर रहा था उसी समय एक व्यक्ति जबरदस्ती दुकान अन्दर आकर मेरे सामने खडा होकर मेरे कार्य बाधा उत्पन्न करते हु अपने आप को दुर्ग सभाग का आबकारी अधिकारी हु बताया जिससे परिचय कार्ड मांगने पर तुम होते कौन हो मुझे परिचय कार्ड मागने वाले करके मां बहन कि अशलिल गाली गलौज किया और कैश लाकर को खोलने का प्रयास किया गया जिसको मना करने पर धका-मुक्की करने लगा शराब पेटी चेक करके इसको काउण्टर मे निकालो करके बोलने लगा तब मे घटना की बात को बाहर आकर अपने साथी सुरक्षा कर्मी सोमन कुमार चित्रसेन देवदास देशी मदिरा के सुपरवाईजर विजय कुमार को बताया हु घटना के सुचना आबकारी उपनिरीक्षक श्री एस.आर भाण्डेकर को फोन के माध्यम से सुचना दिया हु। आरोपी का नाम पता पुछने पर अपना नाम अजय कुमार खरे पिता सुखीत राम खरे उम्र 28 वर्ष वार्ड 20 गांधी चौक दल्लीराजहरा का रहने वाला बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 186,294,व 452 के तहत मामला दर्ज किया है।
दुर्ग संभाग का आबकारी अधिकारी बताकर दल्लीराजहरा के शासकीय शराब दुकान में कैश लाकर को चेक करने व कार्य मे बाधा उत्पन्न करने पर सेल्समैन की शिकायत पर राजहरा थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज ।
Nbcindia24
More Stories
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद
बीजापुर के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद- मुख्यमंत्री
फरसगांव का आदित्य अब पढ़ेगा राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कालेज देहरादून में