Big breaking_ किसान नेता की टिप्पर से 8वीं में पढ़ने वाले छात्र की मौत, मामले को दबाने का किया गया प्रयास, मामला सामने आते ही जांच में जुटी पुलिस।

Nbcindia24/बालोद जिले के डौन्डी थाना क्षेत्र अंतर्गत कामता गांव हुआ दर्दनाक हादसा हादसे में 8वीं के छात्र टिकेश्वर की मौके पर हुई मौत प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना आज दिनांक 01 फरवरी दोपहर की है जब डौन्डी थाना क्षेत्र ग्राम कामता निवासी प्यारी लाल चुरेन्द्र घर के पास का मुरुम क्षेत्र के किसान नेता बड़कुलाल द्वारा अपने जेसीबी मशीन से खुदवा अपने टिप्पर CG 07 C- 7296 में लोड करा दूसरी जगह अनलोड किया जा रहा था ।

उसी दरमियान मृतक बालक टिकेश्वर चरेंद्र को हेल्फर की जगह सामने बैठाकर मुरुम खाली करने गया, जहां मुरुम अनलोड करने के दौरान टिप्पर पलट गया और बालक की टिप्पर में दबने से दर्दनाक मौत हो गया आननफानन में टिप्पर को सीधा कर बालक को बाहर निकाल पूरी घटना को दबाने की मकसद से टिप्पर व जेसीबी मशीन को घटना स्थल से हटा दिया गया गनियमत रही कि बात पुलिस तक पहुँच गई जिसके बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच कार्यवाही में जुट गए।

बड़ी लापरवाही

वही ऑनलाइन पोर्टल में टिप्पर (ट्रक) का Fitness,Tax, Insurance लेप्स दिखला रहे।

डौंडी थाना प्रभारी ने कहां जांच के बाद आरोपी के खिलाफ दर्ज होगा मामला।

अनिल ठाकुर डौन्डी थाना प्रभारी

वही इस मामले डौंडी थाना प्रभारी अनिल ठाकुर ने कहां मैं वीआईपी डिवटी में बाहर था घटना की जानकारी मिली है स्टॉप को मौके पर भेज मामले में जांच शुरू कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है जांच में जो भी साक्ष्य मिलेंगे उस हिसाब से मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही किया जायेगा।

Nbcindia24

You may have missed