Breaking
Fri. Nov 14th, 2025

nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । लौह नगरी दल्ली राजहरा के टाउनशिप क्षेत्रों में व्याप्त समस्याओं को दूर करने और मूलभूत सुविधाओं का विस्तार करने की मांग को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर ने भिलाई स्थित इस्पात भवन पहुँच कर भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिशासी निदेशक मानस विश्वास से सौजन्य मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है।मांग पत्र के माध्यम से भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिशासी निदेशक को नगर की समस्याओं को अवगत कराते हुए कहा गया है कि पैलेट प्लांट को अतिशीघ्र आरंभ कराया जाए,जिससे स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार के अवसर मिल सके। माइंस में कर्मचारियों की संख्या लगातार कम हो रही है,जिसके कारण राजहरा टाउनशिप के अधिकांश आवास खाली पड़े हैं और खंडहर होते जा रहे हैं अतः मकानों की सुरक्षा एवं बीएसपी की आय को ध्यान में रखते हुए लीज स्किम लागू को आवासों को आवंटित किया जाए। दल्ली राजहरा नगर के चौक चौराहों को सीएसआर मद से सौंदर्यीकरण किया जाए। दल्ली राजहरा में एक मात्र सप्तगिरी उद्यान है इस उद्यान का जीर्णोद्धार किया जाये। बी.एस.पी. क्षेत्र में निवासरत बस्ती के लोगों को पेयजल उपलब्ध कराया जाये। लिम्बा बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज नगर में स्थित एशिया का सबसे ऊँचा अर्जुन रथ कागोल्डन पेंट व लाईट लगवा कर सौंदर्यीकरण किया जाये। बी.एस.पी. प्रबंधन के टाउनशिप क्षेत्रों से लगा हुआ झुग्गी झोपडी बस्तियों में वर्षों से निवासरत रहवासियों को मूलभुत सुविधा उपलब्ध कराने पूर्व में हस्तांतरित 270.26 एकड़ भूमि में की गई हस्तातरण प्रकिया के तहत 130 एकड़ भूमि राजस्व विभाग को हस्तांतरित करने बाबत। बी.एस.पी. प्रबंधन के कर्मचारियों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ देने हेतु बी.एस.पी.
द्वारा वर्षों से संचालित अस्पताल में सभी प्रकार के रोगों के ईलाज हेतु
डाक्टर,नर्स,एवं दवाई किट की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराई जावें। टाउनशिप क्षेत्रों में शासन से विभिन्न योजनाओं की स्वीकृति पश्चात विकास कार्य
कराने के लिये बी.एस.पी.प्रबंधन के स्वामित्व के रिक्त अनुपयोगी भूमि पर विकास कार्य कराने के लिये प्रेषित प्रस्ताव पर अविलंब अनापत्ति प्रदाय किया जाए। बी.एस.पी.टाउनशिप क्षेत्रों में वर्षो से लगे पाइप लाईन में जगह जगह लिकेज होने तथा पाइप सड़ने के कारण टाउनशिप क्षेत्र में निवासरत कर्मचारी कीचड़ युक्त गंदा
पानी,पीने मजबूर है,तत्काल वर्षो से बिछाये गये पाइप लाईन को बदलने
आदेशित किया जावें। टाउनशिप क्षेत्र के सीमा में लगे वार्डो के गंदी बस्ती क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु प्रमुख चौक-चौराहों पर बी.एस.पी.पाइप लाईन से नल कनेक्शन प्रदाय किया जाए।बी.एस.पी.टाउनशिप क्षेत्र में वर्षों से निर्मित आवासीय क्वार्टरों को बी.एस.पी. में कार्यरत कर्मचारियों को भिलाई में आबंटित किये गये प्रकिया के तहत लीज में आबंटित किया जाये,ताकि नगर को उजड़ने से बचाया जा सके। टाउनशिप क्षेत्र में कई अनुपयोगी भूमि पर सामाजिक संगठनों द्वारा सामाजिक भवन
निर्माण की मांग करते हुए अनापत्ति चाही गई है,जिसे पूर्व के आधार पर
अविलंब अनापत्ति प्रदाय किया जावें। बी.एस.पी.प्रबंधन द्वारा वर्षों पूर्व निर्मित फुटबाल ग्राउण्ड खेल मैंदान देख रेख के आभाव में अपना अस्तित्व खोते जा रहा है।बालोद जिला के एक मात्र राष्ट्रीय स्तर के खेल मैदान का अविलंब मरम्मत संधारण करवायी जावें तथा विगत कई वर्षों से बंद आल इंडिया फुटबाल टुर्नामेंन्ट को तत्काल प्रारंभ कराया जावे।

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed