Nbcindia24/सूरजपुर के जयनगर थाना क्षेत्र में एक गल्ला व्यवसायी का मैनेजर लगभग 18 लाख रुपए के साथ हुआ लापता बतलाया गया कि गुरुवार को अम्बिकापुर निवासी मनोज बंसल सुरजपुर विश्रामपुर इलाके में पैसा कलेक्शन के लिए आया हुआ था जहा जानकारी के मुताबिक लगभग 18 लाख रुपये के बैग के साथ अम्बिकापुर वापस जा रहा था वही एन एच 43 के शशिपुर के पास से कही लापता हो गया जहा आज लावारिस हालत में शशिपुर के पास उसकी कार बरामद हुई है वही पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुच जांच में जुट गई फिलहाल पुलिस पूरे मामले कुछ भी कहने को तैयार नही है।

जिले के एडिशनल एसपी ने बताया कि मामले में गुम इंसान दर्ज कर विवेचना की जा रही है वही परिजनों की ओर से किसी भी शिकायत नही मिलने की बात करते हुए जल्द ही मामले की जांच कर पतासाजी करने का दावा कर रही है दूसरी ओर मोटे रकम के साथ गल्ला व्यवसायी के मैनेजर के लापता होने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल है
More Stories
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम
अब दंतेवाड़ा में भी मिलेगा ‘वाटर टूरिज्म’ का आनंद, पालनार में नौका विहार का शुभारंभ
नगरी में श्रमजीवी पत्रकार संघ का हुआ गठन, एकजुटता और सशक्त पत्रकारिता की दिशा में बढ़ा कदम