गल्ला व्यापारी का मैनेजर 18 लाख के साथ लापता, लावारिस मिली कार जांच में जुटी पुलिस।

Nbcindia24/सूरजपुर के जयनगर थाना क्षेत्र में एक गल्ला व्यवसायी का मैनेजर लगभग 18 लाख रुपए के साथ हुआ लापता बतलाया गया कि गुरुवार को अम्बिकापुर निवासी मनोज बंसल सुरजपुर विश्रामपुर इलाके में पैसा कलेक्शन के लिए आया हुआ था जहा जानकारी के मुताबिक लगभग 18 लाख रुपये के बैग के साथ अम्बिकापुर वापस जा रहा था वही एन एच 43 के शशिपुर के पास से कही लापता हो गया जहा आज लावारिस हालत में शशिपुर के पास उसकी कार बरामद हुई है वही पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुच जांच में जुट गई फिलहाल पुलिस पूरे मामले कुछ भी कहने को तैयार नही है।

हरीश राठौर, एडिशनल एसपी सूरजपुर

जिले के एडिशनल एसपी ने बताया कि मामले में गुम इंसान दर्ज कर विवेचना की जा रही है वही परिजनों की ओर से किसी भी शिकायत नही मिलने की बात करते हुए जल्द ही मामले की जांच कर पतासाजी करने का दावा कर रही है दूसरी ओर मोटे रकम के साथ गल्ला व्यवसायी के मैनेजर के लापता होने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल है

 

Nbcindia24

You may have missed