Nbcindia24/सूरजपुर के जयनगर थाना क्षेत्र में एक गल्ला व्यवसायी का मैनेजर लगभग 18 लाख रुपए के साथ हुआ लापता बतलाया गया कि गुरुवार को अम्बिकापुर निवासी मनोज बंसल सुरजपुर विश्रामपुर इलाके में पैसा कलेक्शन के लिए आया हुआ था जहा जानकारी के मुताबिक लगभग 18 लाख रुपये के बैग के साथ अम्बिकापुर वापस जा रहा था वही एन एच 43 के शशिपुर के पास से कही लापता हो गया जहा आज लावारिस हालत में शशिपुर के पास उसकी कार बरामद हुई है वही पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुच जांच में जुट गई फिलहाल पुलिस पूरे मामले कुछ भी कहने को तैयार नही है।

जिले के एडिशनल एसपी ने बताया कि मामले में गुम इंसान दर्ज कर विवेचना की जा रही है वही परिजनों की ओर से किसी भी शिकायत नही मिलने की बात करते हुए जल्द ही मामले की जांच कर पतासाजी करने का दावा कर रही है दूसरी ओर मोटे रकम के साथ गल्ला व्यवसायी के मैनेजर के लापता होने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल है
More Stories
उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व में राजस्थान और गुजरात से आए 4000 से अधिक भेड़ बकरियों द्वारा की जा रही अवैध चराई पर बड़ी कार्यवाही,8 चरवाहे गिरफ्तार वही 7 है फरार
कांग्रेस कार्यकाल में स्थापित RIPA यानी महात्मा गांधी औद्योगिक पार्क का बुरा हाल,15 करोड़ से भी ज्यादा खर्च कर स्थापित किए गए जिले के 5 से ज्यादा रीपा सेंटर
सार्वजनिक शौचालय में सफाई कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,कारण अज्ञात, पुलिस जाँच मे जुटी