क्राईम:- इंदौर गैंगरेप कांड से फरार आरोपी छत्तीसगढ़ में धारदार हथियार के साथ हुआ गिरफ्तार।

इंदौर गैंग रेप काण्ड के फरार आरोपी विपिन भदौरीया को धारदार हथियार सहित बेमेतरा पुलिस ने धरदबोचा, आरोपी के विरूद्ध दो दर्जन से भी अधिक दर्ज है मामले।

 

बेमेतरा आज सुचना प्राप्त हुई की इंदौर रेप काण्ड की कुछ आरोपी बेमेतरा में छुपे होने की संभावना है इस सुचना पर पुलिस टीम बेमेतरा द्वारा दो दर्जन से अधिक प्रकरणो में फरार आरोपी विपिन भदौरीया को हाउसिंग बोर्ड कालोनी से गिरफ्तार किया गया। इंदौर गैंग रेप काण्ड में मुख्य आरोपी राजेश विश्वकर्मा द्वारा विपिन भदौरीया, आनंद सहानी, सिद्धीक को उक्त अपराध की फरयादीया को मारने हेतु भेजा गया था जो अपनी पहचान छुपा कर कुछ दिनो तक सबेरा लाज में पान मसाला के एजेंट बताकर रहे एवं इसके बाद स्थानीय लोगो की मदद से फरीयादीया के घर के पास हाउसिंग बोर्ड कालोनी में मकान लेकर छुपकर रह रहे थे। पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह द्वारा महिला संबंधी प्रकरण होने के सुचना जिले के कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी विलास भोसकर संदीपान को दी गई जो मौके पर पहुचे। माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा कलेक्टर, एसपी कॉन्फ्रेंस में मानव तस्करी के संबंध में दिये गये निर्देशो के संबंध एसपी एवं कलेक्टर बेमेतरा ने संयुक्त रूप से आरोपी एवं फरियादीया के परिजनो से पूछताछ की गई।

आरोपियो के विरूद्ध थाना बेमेतरा में धारा 341,506,109,34 भादवि., 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी विपिन भदौरिया साकिन नावली थाना जैतपुर जिला आगरा (उ.प्र.) को न्यायिक अभिरक्षा हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। तथा अन्य आरोपी राजेश विश्वकर्मा, आनंद सहानी गोरखपुर उत्तर प्रदेश, हाल नागदा मध्य प्रदेश, सिद्धीक मांग्लिया इंदौर की तलाश जारी है।

Nbcindia24

You may have missed