दल्लीराजहरा । शासकीय हॉस्पीटल दल्लीराजहरा में खनिज न्यास मद से मुक्तांजली वाहन कय एवं चिकित्सक उपलब्ध कराने हेतु स्वीकृत प्रदान करने को लेकर महिला एवम बाल विकास कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया ने कलेक्टर को पत्र लिखा है । जिसमें उन्होंने लिखा है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र डौण्डीलोहारा आदिवासी बाहूल्य एवं वनांचल क्षेत्र तथा दल्लीराजहरा में माईस स्थापित है।
दल्लीराजहरा में संचालित शासकीय हॉस्पीटल में नगर एवं आस-पास के ग्रामीणों द्वारा उचित ईलाज कराने हेतु हॉस्पीटल आते है। उक्त हॉस्पीटल में शव वाहन नही होने के कारण शव ले जाने एवं चिकित्सक सुविधा उपलब्ध नही होने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसके संबंध में नगर के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों द्वारा उक्त समस्या से अवगत कराते हुए मुक्तांजली वाहन एवं चिकित्सक उपलब्ध कराने हेतु अनुरोध किया गया है।अतः मेरे विधानसभा क्षेत्रवासियों के मांगो को दृष्टिगत रखते हुए शासकीय
हॉस्पीटल दल्लीराजहरा में 01 नग मुक्तांजली वाहन कय एवं कोविड 19 (कोरोनासंक्रमण) की स्थिति को देखते हुए शासन स्तर से चिकित्सक नियुक्ति होते तक जिला खनिज न्यास मद की राशि से संविदा चिकित्सक नियुक्त करने हेतु अनुशंसा करती हूँ। उपरोक्तानुसार कार्यवाही कर मुझे अवगत करावें।
More Stories
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद