इंटरनेशनल कराटे प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर लौटने पर राधिका हिड़को की बालोद व दल्ली राजहरा में हुआ भव्य स्वागत।

Nbcindia24/विशाखापट्टनम में आयोजित 5 वीं इंटरनेशनल कराटे प्रतियोगिता में अपना जौहर दिखा देश को सिल्वर मेडल दिलाने वाली राधिका हिड़को आज मंगलवार को अपने गृह जिला बालोद आगमन की इस मौके पर आदिवासी विकास खंड डौंडी के छोटे से गांव में रहने वाली बेटी का सबसे पहले गोंडवाना भवन बालोद में समाज प्रमुखों व अन्य समाज से जुड़े लोगों ने बेटी की पुष्पमाला गुलदस्ता भेंटकर मिठाई खिला गर्मजोशी से स्वागत किया।

दल्ली राजहरा में हुआ स्वागत

जिंसके बाद राधिका हिड़को अपने कोच दीप्ति साहू
अन्य लोगों के साथ गोड़वाना भवन दल्ली राजहरा पहुँची जहां नगर के समाज से जुड़े पदाधिकारी सहित राजनीतिक पार्टी से जुड़े लोगों व मौजूद लोगों ने पुष्पमाला गुलदस्ता भेंट कर उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।

बालोद में किया गया स्वागत

 

https://nbcindia24.com/?p=8130

यहां क्लिक कर देखें राधिका हिड़को से जुड़ी खबर?

 

Nbcindia24

You may have missed