Nbcindia24/विशाखापट्टनम में आयोजित 5 वीं इंटरनेशनल कराटे प्रतियोगिता में अपना जौहर दिखा देश को सिल्वर मेडल दिलाने वाली राधिका हिड़को आज मंगलवार को अपने गृह जिला बालोद आगमन की इस मौके पर आदिवासी विकास खंड डौंडी के छोटे से गांव में रहने वाली बेटी का सबसे पहले गोंडवाना भवन बालोद में समाज प्रमुखों व अन्य समाज से जुड़े लोगों ने बेटी की पुष्पमाला गुलदस्ता भेंटकर मिठाई खिला गर्मजोशी से स्वागत किया।

जिंसके बाद राधिका हिड़को अपने कोच दीप्ति साहू
अन्य लोगों के साथ गोड़वाना भवन दल्ली राजहरा पहुँची जहां नगर के समाज से जुड़े पदाधिकारी सहित राजनीतिक पार्टी से जुड़े लोगों व मौजूद लोगों ने पुष्पमाला गुलदस्ता भेंट कर उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।


यहां क्लिक कर देखें राधिका हिड़को से जुड़ी खबर?
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम