nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन द्वारा साप्ताहिक बाजार रविवार को दल्लीराजहरा के ह्रदय स्थल गुप्ता चौक में मास्क नही पहनने वालों पर जुर्माना की कार्यवाही की हैं । नगर पालिका राजस्व विभाग की टीम ने दर्जनों लोगो से 100 से 200 रुपये का जुर्माना काटा । और आगे मास्क पहनने की हिदायत दी । रविवार को साप्ताहिक बाजार लगने के वजह से आस पास गांव के लोग अपनी दैनिक उपयोग की समान खरीदने दल्लीराजहरा आते हैं । भीड़ भाड़ को देखते हुए प्रशासन ने आज ही के दिन को लोगो को मास्क के लिए जागरूक करने का अच्छा अवसर के रुप में चुना । राजहरा व्यापारी संघ के महामंत्री क्रांति जैन ने अपनी तरफ से मास्क नही पहने लोगो को मुफ्त में मास्क बांटे ।
इस दौरान राजहरा व्यापारी संघ अध्यक्ष गोविंद वाधवानी , राजहरा थाना प्रभारी टी एस पट्टाबी,तहसीलदार , बुद्धिमान सिंह, विपिन ,कलीम , विक्की , हरिशंकर , भुनेश्वर यादव,सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।
More Stories
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम
अब दंतेवाड़ा में भी मिलेगा ‘वाटर टूरिज्म’ का आनंद, पालनार में नौका विहार का शुभारंभ
नगरी में श्रमजीवी पत्रकार संघ का हुआ गठन, एकजुटता और सशक्त पत्रकारिता की दिशा में बढ़ा कदम