nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन द्वारा साप्ताहिक बाजार रविवार को दल्लीराजहरा के ह्रदय स्थल गुप्ता चौक में मास्क नही पहनने वालों पर जुर्माना की कार्यवाही की हैं । नगर पालिका राजस्व विभाग की टीम ने दर्जनों लोगो से 100 से 200 रुपये का जुर्माना काटा । और आगे मास्क पहनने की हिदायत दी । रविवार को साप्ताहिक बाजार लगने के वजह से आस पास गांव के लोग अपनी दैनिक उपयोग की समान खरीदने दल्लीराजहरा आते हैं । भीड़ भाड़ को देखते हुए प्रशासन ने आज ही के दिन को लोगो को मास्क के लिए जागरूक करने का अच्छा अवसर के रुप में चुना । राजहरा व्यापारी संघ के महामंत्री क्रांति जैन ने अपनी तरफ से मास्क नही पहने लोगो को मुफ्त में मास्क बांटे ।
इस दौरान राजहरा व्यापारी संघ अध्यक्ष गोविंद वाधवानी , राजहरा थाना प्रभारी टी एस पट्टाबी,तहसीलदार , बुद्धिमान सिंह, विपिन ,कलीम , विक्की , हरिशंकर , भुनेश्वर यादव,सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।
More Stories
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद
बीजापुर के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद- मुख्यमंत्री
फरसगांव का आदित्य अब पढ़ेगा राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कालेज देहरादून में