Nbcindia24/balod/प्रदेश सहित बालोद जिले में लगातार आक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं जिसे देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा धारा 144 लागू कर विवाह एवं अंत्योष्टि कार्यक्रम को छोड़ अन्य किसी भी प्रकार के जन समुदाय एकत्रित होने वाले आयोजनों पर प्रतिबंध लगाया गया है।
ना सोशल डिस्टेंसिंग ना मास्क…?
बावजूद इसके धारा 144 का खुला उल्लंघन करते हुए दल्ली राजहरा माइंस क्षेत्र में विभिन्न संगठनों द्वारा अपनी मांगों को लेकर धरना दिया जा रहा, जिसमे ना तो किसी तरह सोशल डिस्टेंसिंग पालन किया जा रहा और ना ही कुछ को छोड़ बिना मास्क के ही आंदोलन कर रहे।
सवाल कई…?
ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि क्या प्रशासन धारा 144 लगा अपना धर्म निभा रहे या उनका पालन भी सख्ती से कराया जायेगा, सवाल आम लोगों पर भी खड़ा होता क्या प्रशासन की सख्ती के बाद ही नियम का पालन करेंगे, स्वयं की कोई जिम्मेदारी नही।
कब तक…?
आखिर कब तक लोग कोरोना जैसे वैश्विक महामारी में स्वयं के साथ-साथ औरों की जान जोखिम में डालते रहेंगे।
क्या उस मंजर इंतजार…?
ओमिक्रॉन ने भी प्रदेश में दस्तक दे दी है क्या दूसरी चरण में जो मंजर को देखें पुनः उस मंजर का दोहराने के इंतजार है..?
Nbcindia24
More Stories
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद
बीजापुर के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद- मुख्यमंत्री
फरसगांव का आदित्य अब पढ़ेगा राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कालेज देहरादून में