Good news_ अस्पताल पहुंचने से पहले गर्भवती महिला ने 108 में नवजात को दिया जन्म, जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित।

Nbcindia24/Balod/जरूरतमंदों के लिए संजीवनी का काम कर रहे 108 की टीम ने आज एक गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचने से पहले बीच रास्ते में सकुशल प्रसव कराने में सफलता हासिल की है।

मिली जानकारी के अनुसार डौंडी ब्लाक ग्राम पंचायत सिंघोला के आश्रित गांव सुकड़ीगुहान से 25 वर्षीय गर्भवती महिला अनीता मंडावी पति कृपाराम मंडावी को लेकर 108 घोटिया अस्पताल की टीम जिला अस्पताल बालोद ले जा रहे थे।

इसी दौरान रानी माई मंदिर के पूर्व घाटी के पास रास्ते में ही महिला की प्रसव पीड़ा बढ़ने लगी और आगे ले जाना संभव नहीं हो पा रहा था। जिसे देखते हुए परिस्थिति के अनुसार पीएमटी (इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन) भावना साहू, 108 के पायलट भूपेंद्र कुमार देशमुख ने उच्च अधिकारी से मार्गदर्शन ले रास्ते में ही गाड़ी रोक प्रसव कराने का फैसला लिया।

जहां 108 को रास्ते में ही रोक 108 के अंदर महिला की सफल प्रसव कराई गई। जिसमें महिला ने एक सुंदर नवजात बालक को जन्म दी। वही जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ और सुरक्षित है।

Nbcindia24

You may have missed