लोह अयस्क खान समूह के कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा हम भी है तैय्यार” काआयोजन स्थानीय एम.व्ही.टी. सेटर के सभागार में आयोजित किया गया।

nbcindia24 /वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । भिलाई इस्पात संयंत्र के लौह अयस्क खान समूह के सुरक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा लौह अयस्क खान समूह के कर्मचारियों एवं अधिकारियों के धर्मपत्नियों को आपदा प्रबंधन, प्रथमोपचार,बचाव, विद्भुत सुरक्षा व गृह सुरक्षा हेतु प्रथम बार एक विशेष कार्यशाला “हम भी है तैय्यार” काआयोजन स्थानीय एम.व्ही.टी. सेटर के सभागार में आयोजित किया गया।घरों में होने वाले किसी भी आपदा, दुर्घटना व अप्रत्याशित घटना में पहलीप्रतिक्रिया या प्रथम दृश्या के रूप में ग्रहणी ही होती है, महिलायें घर में अक्सर अकेले ही रहतीहै, इस समय यदि कोई आपदा या कोई आकस्मिक विपरीत परिस्थिति उत्पन्न होने पर स्वयंएवं अपने परिवार को सुरक्षित करना, बचाव या शीघ्र निर्णय लेकर मदद करना या अपनामनोबल को ऊँचा बनाये रखना आवश्यक होता है। गृहणियों को इस हेतु तैय्यार करने कीजिम्मेदारी लौह अयस्क खान समूह का सुरक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग ने लेते हुए “हम भी हैं तैयार”कार्यकम के माध्यम से प्रशिक्षित किया जा रहा है तथा लौह अयस्क खान समूह के कर्मियों केधर्मपत्नियों को यह अवसर प्रदान किया जा रहा है, जिससे वे लाभान्वित होंगी तथा आने वालीविपदा या विषम परिस्थितियों में सुरक्षित तरीके से सामना कर सकेंगी। ऐसे गृहणियों को सक्षमबनाने की जिम्मेदारी लेते हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को तैयार किया गया है।इस कार्यक्रम के प्ररेणास्त्रोत व मार्गदर्शक लौह अयस्क खान समूह के मुख्यमहाप्रबंधक तपन सूत्रधार के मार्गदर्शन में “हम भी हैं तैयार” कार्यकम महिलाओं के लिएआयोजित की गई। कार्यकम का उद्घाटन मुख्य महाप्रबंधक तपन सूत्रधार द्वारा किया गया
एवं स्वागत उद्बोधन दिया गया। इस कार्यशाला में प्रशिक्षक स्वतंत्र कुमार ताम्रकर द्वारा
नागरिक सुरक्षा का इतिहास उद्देश्य, आपदा प्रबंधन, घरेलू उपकरद विषयपर अपने व्याख्यान दिये। चन्द्रशेखर सोनी वरिष्ठ तकनीशियन फोर्ज एवं स्टील स्ट्रक्चर शॉपद्वारा प्रथमोपचार विषय पर विस्तृत व्याख्यान दिये गये एवं श्री सुरेन्द्र नंदेश्वर वरिष्ठतकनीशियन
मर्चेन्ट मिल ने बचाव सेवा से संबंधित विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई।

 


मोजन अवकाश के बाद फीड बैंक में महिला प्रतिभागियों ने कार्यशाला को बहुत
ही ज्ञानवर्धक प्रभावशाली तथा आपदा व संकटकाल में काम आनेवाला प्रशिक्षण बताया।
प्रतिभागी महिलाओं ने इस कार्यकम को आपदा व संकट काल में मनोबल बढ़ाने वाला तथा
महिलाओं के लिए बहुत ही मददगार बताया। खासकर उन्होने प्रथम उपचार तथा गृहसुरक्षा के
संबंध में दी गई छोटी से छोटी जानकारियों की सराहना की। महिलाओं ने इस कार्यशाला को
निरन्तर करने का सुझाव दिया। जिसे उप महा प्रबंधक (सुरक्षा एवं प्रशिक्षण) सत्येन्द्र कुमार ने
स्वीकार करते हुए भविष्य में प्रशिक्षण कार्यकम गृहणियों के लिए आयोजित करने का आश्वास
दिया तथा कार्यकम को सफल बनाने हेतु कार्यकम में भाग लेने वाली सभी गृहणियों का धन्यवाद अदा किये।

Nbcindia24

You may have missed