ठेकेदार की दबंगई – मोहल्लेवासियों की आवाज उठाने वाले यूट्यूबर को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस से की सख्त कार्रवाई की मांग
राहुल ठाकुर राजिम /नयापारा पत्रकारों पर आये दिन हो रहे हमले और धमकी की घटनाएं अब आम होती जा रही हैं, ताजा मामला गोबरा नवापारा का है, जहाँ एक यूट्यूब को महज इसलिए जान से मारने की धमकी दी गई, क्योंकि उसने मोहल्लेवासियों के निवेदन पर गुणवत्ताविहीन सड़क निर्माण की सच्चाई उजागर कर दी।
जानकारी के अनुसार नागेन्द्र निषाद, निवासी गोबरा बस्ती, बीते 18 अगस्त को अपने यूट्यूब चैनल 36Garh Ground News पर वार्ड क्रमांक 03 में बन रही डामर रोड की ख़राब क्वालिटी को लेकर यूट्यूब पर विडियो उपलोड किए थे, जिसमे उन्होंने मोहल्लेवासियों का पक्ष भी सामने रखा था, लेकिन विडियो वायरल होते ही संबंधित ठेकेदार रजत बंगानी बौखला गए और उसी दिन शाम करीब 6:57 बजे अपने मोबाइल नंबर से यूट्यूबर नागेंद्र को फोन कर जान से मारने की धमकी दे डाली।
यूट्यूबर के अनुसार ठेकेदार ने फोन पर कहा – “तुम्हें पता नहीं मैं कौन हूँ, वीडियो डिलीट नहीं करोगे तो कार में घूमते-घूमते कभी भी कुछ हो जाएगा, हमारे 8-10 लोग मिलकर मारेंगे तो कैमरे में अच्छा रिकॉर्डिंग आएगा” इतना ही नहीं, उन्होंने अश्लील गालियाँ भी दीं, और डराने-धमकाने की कोशिश की।
इस घटना से यूट्यूबर और उसका पूरा परिवार दहशत में है, नागेंद्र निषाद का कहना है, कि उन्हें अक्सर फील्ड में अकेले जाना पड़ता है, ऐसे में किसी भी अनहोनी की आशंका बनी रहती है।
उन्होंने थाना गोबरा नवापारा में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है, साथ ही कहा कि – “यदि यूट्यूबर एवं पत्रकारों को ही सच दिखाने पर धमकी दी जाने लगी तो फिर जनता की समस्याओं को उजागर कौन करेगा? पत्रकारिता पर यह सीधा हमला है, और पुलिस-प्रशासन को तुरंत सख्त कदम उठाना चाहिए।”
मौके की नजाकत को देखते हुए क्षेत्र के पत्रकारों और बुद्धिजीवियों ने भी एकजुट होकर इस घटना की निंदा की है, और कहा है, कि अगर समय रहते कार्यवाही नहीं हुई तो आंदोलन की राह अपनाई जाएगी।
अब देखना यह होगा कि पुलिस-प्रशासन पत्रकार की सुरक्षा और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की गरिमा बचाने के लिए ठेकेदार पर कितनी सख्ती दिखाता है।
More Stories
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान हमला, पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर उठा सवाल।
CG: विष्णुदेव साय मंत्रिमंडल का विस्तार राज्यपाल रमेन डेका ने तीन नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की दिलाई शपथ।
CG: प्यार में भरोसा और धोखा, डिप्टी कलेक्टर के खिलाफ थाना पहुंची पीड़िता।