CG: विष्णुदेव साय मंत्रिमंडल का विस्तार राज्यपाल रमेन डेका ने तीन नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की दिलाई शपथ।

छत्तीसगढ़ में आज विष्णुदेव साय मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ। राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल रमेन डेका ने तीन नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। ये तीन नए मंत्री हैं

राजेश अग्रवाल: अंबिकापुर विधायक
गुरु खुशवंत साहेब: आरंग विधायक, धार्मिक और सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहने वाले गुरु खुशवंत साहेब ने अल्पसंख्यक और पिछड़े वर्गों के बीच गहरी पकड़ बनाई है
गजेन्द्र यादव: दुर्ग शहर विधायक

शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा समेत मंत्रिमंडल के सदस्य और विधायक मौजूद रहे। इस शपथ ग्रहण के साथ ही छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल में अब कुल 14 मंत्री हो गए हैं।

नए मंत्रियों की जिम्मेदारी

गुरु खुशवंत साहेब को सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों से जुड़े विभाग मिल सकते हैं
राजेश अग्रवाल और गजेन्द्र यादव को भी महत्वपूर्ण विभाग दिए जा सकते हैं

मंत्रिमंडल विस्तार का महत्व

मंत्रिमंडल विस्तार से सरकार को नई ऊर्जा मिलेगी और विकास के काम तेज होंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नए मंत्रियों को बधाई देते हुए कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि सभी मंत्रीगण पूरी निष्ठा और लगन से जनता की सेवा कर विकास और सुशासन का सुनहरा अध्याय रचेंगे ।

Nbcindia24

You may have missed