Nbcindia24/रायपुर मंत्रालय में पदस्थ भृत्य ने पत्नी और दो बच्चों की हत्या के बाद की आत्महत्या। सेक्टर 27 निवासी झंकार भास्कर मंत्रालय में पंचायत विभाग में भृत्य के पद पर था पदस्थ। देर रात पारिवारिक विवाद में पत्नी सुकृता भास्कर और दो बच्चों की हथौड़े से हत्या कर छठवीं मंजिल से छलांग लगा की आत्महत्या। राखी थाना पुलिस मामले की विवेचना में जुटी।

Nbcindia24

